in

Bhiwani News: अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर भ्रमण के लिए किसान राजस्थान रवाना Latest Haryana News

Bhiwani News: अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर भ्रमण के लिए किसान राजस्थान रवाना Latest Haryana News

[ad_1]


बागवानी विभाग स्टाफ और किसान समूह को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते अधिकारी डॉ. देवी लाल।

भिवानी। अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर भ्रमण के लिए किसान सोमवार को राजस्थान रवाना हो गए हैं। बागवानी विभाग के वैज्ञानिकों के साथ किसान समूह 17 से 23 फरवरी तक भ्रमण कर बागवानी तकनीकों की जानकारी लेंगे। किसानों को इस भ्रमण से जानकारी मिलेगी और नवीनतम बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

Trending Videos

उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि सरकार ने किसानों की आय में बढ़ोतरी करण के उद्देश्य से अनेक योजनाएं लागू की हैं। इस भ्रमण का उद्देश्य किसानों को नवीनतम बागवानी तकनीकों और उन्नत कृषि विधियों की जानकारी देना है। यह पहल किसानों की क्षमता को विकसित करने के लिए बनाई गई है, ताकि राजस्थान में अपनाई जा रही आधुनिक और उन्नत बागवानी तकनीक से परिचित हो सके।

इस भ्रमण के दौरान किसान नवाचार आधारित खेती, संसाधनों के कुशल उपयोग और स्थायी बागवानी प्रथाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करेंगे, जिससे उनकी उत्पादकता और लाभप्रद में वृद्धि होगी। इस यात्रा में भाग लेने वाले किसान उन्नत बागवानी फार्मों का दौरा करेंगे जहां उन्हें विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस पहल से न केवल किसानों के ज्ञान में वृद्धि होगी बल्कि यह हरियाणा के बागवानी विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

बागवानी विभाग के उद्यान प्रशिक्षण केंद्र उचानी-करनाल के प्रधानाचार्य डॉ. जोगिंद्र सिंह व जिला उद्यान अधिकारी डॉ. देवी लाल ने बागवानी विभाग स्टाफ व किसान समूह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन बागवानी विभाग द्वारा किया जा रहा है। जो राज्य सरकार के आधुनिक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने, फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने और किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के मिशन के अनुरूप है।

हरियाणा सरकार किसानों को उन्नत कृषि तकनीक को अपनाने के लिए निरंतर प्रोत्साहित कर रही है, जिससे उनकी पैदावार में वृद्धि हो, उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार हो और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। अधिक जानकारी के लिए किसान बागवानी विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

[ad_2]
Bhiwani News: अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर भ्रमण के लिए किसान राजस्थान रवाना

Hisar News: 60 लाख खर्चे, भूखे पेट जंगलों में भटका 22 किलो घटा वजन, बेड़ियों में लौटा आर्यन  Latest Haryana News

Hisar News: 60 लाख खर्चे, भूखे पेट जंगलों में भटका 22 किलो घटा वजन, बेड़ियों में लौटा आर्यन Latest Haryana News

Fatehabad News: कैमरे से सीवरेज लाइन की रुकावट जांचेगी बठिंडा की टीम  Haryana Circle News

Fatehabad News: कैमरे से सीवरेज लाइन की रुकावट जांचेगी बठिंडा की टीम Haryana Circle News