in

Bhiwani News: अंडर 17 आयु वर्ग की योग प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहा पीयूष Latest Haryana News

[ad_1]

Piyush stood first in the yoga competition of under 17 age group

भीम स्टेडियम में आयोजित खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में योग करता ​खिलाड़ी। 

भिवानी। भीम स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता का आगाज लड़कियों की प्रतियोगिता से हुआ था। समापन लड़कों की प्रतियोगिता से हुआ। इस मौके पर अंडर 11, अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग की हॉकी, फुटबाल, क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, सॉफटबाल, बेसबाल, कुश्ती, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, स्केटिंग, हैंडबाल, वॉलीबाल, फुटबाल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि भिवानी के खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने शिरकत की। प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता मदन गोपाल ने की।

Trending Videos

इस मौके पर शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी 22 अगस्त से भीम स्टेडियम में ही होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए विनोद पिंकू ने बताया कि योग प्रतियोगिता में अंडर 17 आयु वर्ग के लड़कों में पहले स्थान पर पीयूष दूसरे स्थान पर माधव तीसरे स्थान पर प्रिंस चौथे स्थान पर रामभगत पांचवें स्थान पर विरेन छटे स्थान पर शेखर सातवें स्थान पर कार्तिक रहा।

वहीं अंडर 14 में पहले स्थान पर शंकर दूसरे स्थान पर दीपांशु तीसरे स्थान पर दीपेश चौथे स्थान पर ध्रुव पांचवें स्थान पर भारत छटे स्थान पर शुभम सातवें स्थान पर हेमंत रहा। अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग की साफ्टबाल प्रतियोगिता में राजकीय विद्यालय घुसकानी ने तीनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बेसबाल में अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलिंगा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर खेल प्रतियोगिता के आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले पीटीआई, डीपीई, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता, प्राचार्य व अन्य कर्मचारियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर बीईओ शिवकुमार तंवर ने स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया, ताकि वे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बन सकें।

स्केटिंग में नक्ष ने मारी बाजी

स्केटिंग की अंडर 11 में नक्ष, दीपांशु, अभिनव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्केटिंग इन लाइन में आरव, रक्षित ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस में अंडर 17 आयु वर्ग में आधविक सेठ व देव प्रथम व द्वितीय रहे। अंडर 19 आयु वर्ग में आदी शर्मा व जितेश ने प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। चैस की अंडर 11 में हार्दिक, तनिश, हितेश, आनंद, हेमंत, लक्ष्य विजेता रहे। अंडर 14 आयु वर्ग की चैस प्रतियोगिता में दीपांशु, विहान, अंश कुमार, श्रीजन चौधरी, युवराज विजेता रहे। अंडर-17 में हर्ष शर्मा, हिमेश, नैतिक, वंश, यश शर्मा विजेता रहे। अंडर 19 में उत्सव शर्मा विजेता रहे। दौड़ की अंडर 14 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में धावल, 200 मीटर में अनमोल, 400 मीटर में कृष, 600 मीटर में कृष प्रथम रहे।

100 मीटर दौड़ में विनय प्रताप अव्वल

अंडर-17 की 100 मीटर दौड़ में विनय प्रताप, 200 मीटर में रवि, 400 मीटर में युवराज शर्मा, 800 मीटर में अंकित यादव, 1500 मीटर में प्रवेश प्रथम, 3 हजार मीटर में प्रवेश प्रथम रहे। अंडर-19 की 100 मीटर दौड़ में हर्ष जोगी, 200 मीटर में जतिन, 400 में शिवम, 800 मीटर में परमजीत, 1500 मीटर में नीरज, 5000 मीटर में नीरज प्रथम रहे। अंडर-11 की 100 मीटर दौड़ में यश, 200 में यथ व 400 मीटर दौड़ में शिवा प्रथम रहे।

अंडर-11 आयु वर्ग की खो-खो में डीपीएस धनाना विजेता

लंबी कूद की अंडर 11 आयु वर्ग में यथ, युवराज व दीक्षित क्रमश पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-11 आयु वर्ग की खो-खो में डीपीएस धनाना व एवीएम भिवानी प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर-14 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धारेडू व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाणा लाडनपुर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर 17 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धारेडू व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरल प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर 19 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाणा लाडनपुर व डीपीएस धनाना प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे।

[ad_2]
Bhiwani News: अंडर 17 आयु वर्ग की योग प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहा पीयूष

Fatehabad News: दिल्ली के केशवपुरम निवासी बर्तन व्यापारी की 14 वर्षीय बेटी विधि ने ली जैन दीक्षा Latest Haryana News

Sirsa News: बेटी के गांव के ही लड़के के साथ भागकर की शादी, लोकलाज के भय से पिता ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या Latest Haryana News