in

Bhiwani News: अंडर 14 आयु वर्ग की लड़कियों की नेटबाल प्रतियाेगिता में झज्जर ने फतेहाबाद और जींद ने रोहतक को हराया Latest Haryana News

Bhiwani News: अंडर 14 आयु वर्ग की लड़कियों की नेटबाल प्रतियाेगिता में झज्जर ने फतेहाबाद और जींद ने रोहतक को हराया Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी में आयोजित राज्यस्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में नेटबाल टीम के साथ मौजूद शिक्षा अधिकारी

भिवानी। भीम स्टेडियम में राज्यस्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता दूसरे दिन शनिवार को जारी रही। प्रतियोगिता में लड़कों की अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियाेगिता और लड़कियों के वर्ग की अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग की नेटबाल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

Trending Videos

जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ भिवानी के खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर, फौजी सतबीर सिंह दुहन, हसला जिला प्रधान अत्तर सिंह मलिक, प्रवक्ता मदन गोपाल ने किया।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीबन 3 हजार खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने बताया कि अंडर 14 आयु वर्ग की लड़कियों की नेटबाल प्रतियाेगिता में झज्जर ने फतेहाबाद को, जींद ने रोहतक को, पंचकूला ने मेवात को, हिसार ने चरखी दादरी को, यमुनानगर ने महेंद्रगढ़ को, अंबाला ने कुरुक्षेत्र को, रेवाड़ी ने कैथल को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।

इसी प्रकार अंडर 17 वर्ग की प्रतियोगिता में सिरसा ने मेवात को, फतेहाबाद में करनाल को, रेवाड़ी ने फरीदाबाद को, जींद ने दादरी को, हिसार ने पलवल को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।

वही अंडर 19 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में सोनीपत ने पंचकूला को, कैथल ने अंबाला को, हिसार ने मेवात को, रेवाड़ी ने करनाल को, महेंद्रगढ़ ने फरीदाबाद को, रोहतक ने पानीपत को, सिरसा ने गुरुग्राम को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। इस अवसर पर जोगेंद्र पीटीआई मिताथल, बलजीत डीपीई, पुष्पा डीपीई गुजरानी, प्राचार्य युद्धवीर सिंह, पवन शास्त्री, रविंद्र वैद, श्रीकांत शर्मा, हसला प्रधान अतर सिंह मलिक, विरेंद्र घनघस मौजूद रहे।

गोला फेंक स्पर्धा में अभिनव फतेहाबाद प्रथम

पिंकू ने बताया कि अंडर 14 आयु वर्ग की लड़कों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत शॉटपुट में अभिनव फतेहाबाद प्रथम, युवराज पानीपत द्वितीय, हर्ष झज्जर तीसरे स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ में जयदीप रोहतक प्रथम, अजय सोनीपत द्वितीय, शौर्या पानीपत तीसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद में मोहित महेंद्रगढ़ प्रथम, अभिनव सिरसा द्वितीय, दुष्यंत सिरसा तीसरे स्थान पर रहे। चक्का फेंक में युवराज पानीपत प्रथम, इशांत जींद द्वितीय, सूर्यांश हिसार तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर में सुमित यादव सोनीपत प्रथम, केशव फतेहाबाद द्वितीय, आदित्य सोनीपत तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: एक हजार, 750 व 500 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया।

#

[ad_2]
Bhiwani News: अंडर 14 आयु वर्ग की लड़कियों की नेटबाल प्रतियाेगिता में झज्जर ने फतेहाबाद और जींद ने रोहतक को हराया

Bolivia declares national emergency due to forest fires Today World News

Bolivia declares national emergency due to forest fires Today World News

Hisar News: विवाहिता को जहरीला पदार्थ देकर मारने के लगाए आरोप, पति सहित 5 पर केस दर्ज  Latest Haryana News

Hisar News: विवाहिता को जहरीला पदार्थ देकर मारने के लगाए आरोप, पति सहित 5 पर केस दर्ज Latest Haryana News