in

Bhiwani News: स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे से सजे चौक चौराहे, चप्पे-चप्पे पर रहेगी कड़ी सुरक्षा Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी

Updated Thu, 15 Aug 2024 12:35 AM IST

Chowk intersection decorated with tricolor on Independence Day, there will be tight security at every nook and corner

दादरी गेट पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा की दृ​ष्टि से वाहनों की जांच करते पुलिस अ​धिकार

Trending Videos



भिवानी। स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरा शहर तिरंगामय हो गहा है। शहर मुख्य चौराहे तिरंगे में लिपटे हुए हैं। पुलिस प्रशासन ने भी चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है। पुलिस के सभी 29 नाकों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। वहीं सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य जगहों पर भी चौकसी बढ़ाई गई है।

Trending Videos

भीम स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के चारों तरफ नाकाबंदी कर सुरक्षा का घेरा बनाया है। कार्यक्रम के दौरान भीम स्टेडियम से लघु सचिवालय की तरफ जाने वाला रास्ते का रूट भी बदला गया है। सेक्टर चौक से ही लोग लघु सचिवालय की तरफ आवाजाही करेंगे। वहीं बुधवार को शहर के चौक चौराहों पर भी ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की गहनता से चेकिंग की और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखी। इस दौरान दुपहिया वाहनों के साथ बड़े वाहनों की भी चेकिंग की गई।

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश की आजादी और सम्मान एवं गौरव का पर्व है, इसको हम सबको मिलजुलकर भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। अपने आसपास अगर कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाना या चौकी में दें।

[ad_2]
Bhiwani News: स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे से सजे चौक चौराहे, चप्पे-चप्पे पर रहेगी कड़ी सुरक्षा

Madras Week | Surfing capital Kovalam near Chennai welcomes its next generation of little surfers Health Updates

Fatehabad News: डेंटल सर्जन ने दो घंटे रखी पैन डाउन हड़ताल, इंतजार करते रहे मरीज Latest Haryana News