in

Bhiwani News: सुंदर में 945, जूई में 640, निगाना में 380 क्यूसेक पानी पहुंचा Latest Haryana News

Bhiwani News: सुंदर में 945, जूई में 640, निगाना में 380 क्यूसेक पानी पहुंचा Latest Haryana News


भिवानी। सुंदर उपशाखा के बाद बुटाना शाखा की नहरें टूटने से नहरों में बंद हुआ पानी अब फिर से छोड़ा गया है। नहरों को दुरुस्त करने के बाद सुंदर नहर में रविवार को 945 क्यूसेक, जूई में 640 और निगाना में 380 क्यूसेक पानी पहुंचा जबकि मिताथल फीडर में 200 क्यूसेक पानी मिला। नहरों में फिर से पानी आने के बाद अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के जलघरों की टैंकों में पानी की स्थिति बेहतर होगी। हालांकि शहरी दायरे के जलघर टैंक अब भी खाली हैं, जिसकी वजह से शहर पर जल संकट गहराने का खतरा बरकरार है। हालांकि अब नहरों में सप्ताहभर से अधिक पानी मिलने की उम्मीद है।

Trending Videos

इसी सप्ताह सुंदर शाखा गांव भावड़ के पास टूट गई थी। मशक्कत के बाद इसे दुरुस्त किया गया तो तीन दिन बाद बुटाना शाखा की नहर टूट गई। जिसे अब ठीक कर दिया गया है। इसके बाद रविवार को सुंदर में 945 क्यूसेक, सुंदर उपशाखा में 945, जूई फीडर में 640, निगाना में 380 क्यूसेक के अलावा मिताथल फीडर में 200 क्यूसेक पानी मिला है।

शनिवार को करीब 300 क्यूसेक पानी कम पहुंचा था। अब नहरों में पानी की स्थिति ठीक होने से जलघर टैंकों तक भी पानी पहुंचने की उम्मीद बनी है। हालांकि सिंचाई विभाग के अधिकारियों का दावा है कि करीब दस दिनों तक नहरों में पानी लगातार मिलेगा। इसके बावजूद भिवानी शहर के पुराना जलघर के टैंक अब भी खाली पड़े हैं, जबकि डाबर कॉलोनी और निनान जलघर के टैंक भर चुके हैं। शहर के अंदर रोजाना ही पानी की आपूर्ति लोगों को मिल रही है। अगर नहरी पानी लगातार मिला तो पुराने जलघर में नियमित पेयजल आपूर्ति शहरवासियों को मिलती रहेगी।

सुंदर उपशाखा और बुटाना नहर टूट गई थी, जिसकी वजह से नहरों में पानी बंद हो गया था, लेकिन अब फिर से पानी मिला है। शहरी और ग्रामीण दायरे के जलघरों के टैंकों को भरा जा रहा है। रविवार को नहरों में पानी की स्थिति काफी बेहतर हुई है, उम्मीद है कि अगले दस दिनों तक नहरों में पानी चलता रहेगा। -जितेंद्र मान, कार्यकारी अभियंता, भिवानी वाटर सर्विसेज, सिंचाई विभाग।


Bhiwani News: सुंदर में 945, जूई में 640, निगाना में 380 क्यूसेक पानी पहुंचा

Bhiwani News: संपत्ति हड़पने की नीयत से पति और सास पर कीटनाशक पिलाने का केस Latest Haryana News

Bhiwani News: संपत्ति हड़पने की नीयत से पति और सास पर कीटनाशक पिलाने का केस Latest Haryana News

सरकार की योजनाओं और कार्यों को जनता तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : सुमन सैनी Latest Haryana News

सरकार की योजनाओं और कार्यों को जनता तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : सुमन सैनी Latest Haryana News