[ad_1]
भिवानी में स्थित ओपीडी में चिकित्सक कक्ष के बाहर लगी ग्रुप डी में चयनित उम्मीदवारों की भीड़।
भिवानी। साप्ताहिक छुट्टी के दिन रविवार को भी ग्रुप डी चयनित उम्मीदवारों के मेडिकल के लिए जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी खुली रही। ओपीडी में दिनभर में 160 चयनित उम्मीदवारों के मेडिकल किए गए। मेडिकल के लिए सभी चिकित्सक ओपीडी के लिए अपने कक्ष में मौजूद रहे। उम्मीदवारों के मेडिकल के लिए ही स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार और रविवार को मेडिकल कराने की व्यवस्था कराई थी।
ग्रुप डी की प्रतीक्षा सूची जारी करने के बाद भिवानी और चरखी दादरी जिला में चयनित उम्मीदवारों के दो दिन तक नागरिक अस्पताल में मेडिकल हुए। इस दौरान रविवार को भी सभी चिकित्सकों की छुट्टी रद्द कर उन्हें ड्यूटी पर बुलाया गया। चिकित्सकों ने मेडिकल कराने आए उम्मीदवारों की औपचारिकताएं पूरी कराईं। ईएनटी चिकित्सक की जिम्मेदारी प्रधान चिकित्सा अधिकारी ने निभाई।
भिवानी में ईएनटी का चिकित्सक नहीं है लेकिन मेडिकल में ईएनटी चिकित्सक की रिपोर्ट अनिवार्य है। ऐसे में मेडिकल कराने आने वाले उम्मीदवारों को ईएनटी की रिपोर्ट के लिए हिसार और रोहतक अस्पताल में रेफर किया जाता था लेकिन यहां प्रधान चिकित्सा अधिकारी ईएनटी विशेषज्ञ हैं, ऐसे में चयनित उम्मीदवारों की फाइल पर ईएनटी की रिपोर्ट पीएमओ ने की। रविवार को ओपीडी में कोई भी मरीज नहीं आया, लेकिन ओपीडी में ओपीडी पर्ची काउंटर से लेकर सभी चिकित्सकों के कक्ष खुले रहे और डॉक्टरों ने बैठकर मेडिकल की औपचारिकताएं पूरी कराईं।
ग्रुप डी में चयनित उम्मीदवारों के मेडिकल शनिवार और रविवार को किए गए। रविवार को 160 उम्मीदवारों के मेडिकल हुए हैं। सभी चिकित्सकों की ड्यूटी पहले ही लगा दी गई थी। मेडिकल की रिपोर्ट में उम्मीदवारों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी गई। -डॉ. बलवान प्रधान, चिकित्सा अधिकारी, जिला नागरिक अस्पताल, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: साप्ताहिक छुट्टी के दिन हुए ग्रुप डी में चयनित 160 उम्मीदवारों के मेडिकल