[ad_1]
भिवानी। एजेंसी को वर्क ऑर्डर अलॉट होने के छह माह बाद भी शहर के मुख्य चौराहा हांसी गेट और अग्रसेन चौक से बिजली लाइनों को हटाकर भूमिगत तार किए जाने का काम शुरू नहीं हुआ है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने भिवानी सर्कल के चरखी दादरी और भिवानी शहर के चार मुख्य चौराहों को पिछले साल गोद लिया था। लेकिन छह माह पहले 73 लाख रुपये के बजट से इसके वर्क ऑर्डर भी निगम ने जारी कर दिए, मगर सामान के अभाव में ये काम अब तक शुरू नहीं हो पाया। जबकि चरखी दादरी के दो चौराहों पर करीब 70 फीसदी काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने भिवानी सर्कल के चार चौक गोद लिए थे। इसमें दो चौराहे भिवानी और दो चौराहे चरखी दादरी जिले के शामिल थे। भिवानी में हांसी गेट और महाराजा अग्रसेन यानी रोहतक चौक को शामिल किया गया था। इसी तरह चरखी दादरी के लाला लाजपतराय चौक और भगवान परशुराम चौक शामिल हैं। निगम की योजना के अनुसार इन चारों चौराहों से बिजली तारों के जाल और खंभों से निजात दिलाना था। इसके तहत चौक के आसपास की सभी अव्यवस्थित बिजली लाइनों को हटाकर इनकी जगह भूमिगत तार डाले जाने थे।
वहीं अनावश्यक बिजली पोल भी यहां से हटाए जाने थे। इसके लिए निगम ने 73 लाख का बजट भी निर्धारित किया था। निगम अधिकारियों ने करीब साल भर पहले इन चौराहों के एस्टीमेट तैयार किए थे, जिसके बाद अधिकारियों ने सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की थी। इसी के बाद इस योजना को निगम मुख्यालय से मंजूरी मिली थी। फरवरी 2024 में इन कार्यों के वर्क ऑर्डर भी जारी किए गए। लेकिन भिवानी में अभी तक काम अलॉट हुई एजेंसी ने काम शुरू नहीं किया।
निगम ने भिवानी सर्कल के तहत आने वाले चार चौराहों के सुंदरीकरण और यहां की बिजली लाइनों को व्यवस्थित करने के लिए गोद लिया था। फरवरी में चरखी दादरी के दो चौराहों के लिए दिलबाग मान की एजेंसी को काम अलॉट किया था, जबकि भिवानी के लिए आरके इंटरप्राइजिज के नाम ये काम अलॉट किया था। भिवानी में सामान की वजह से ये काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। इस कार्य को अब एक माह की अवधि में पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। जबकि चरखी दादरी में करीब 70 फीसदी काम हो चुका है।
-बिजेंद्र सिंह, महाप्रबंधक, भिवानी सर्कल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम।
[ad_2]
Bhiwani News: वर्क ऑर्डर अलॉट होने के छह माह बाद भी शुरू नहीं हुआ शहर के चौराहों से बिजली तार हटाने का काम