in

Bhiwani News: लोकार्पण के इंतजार में खंडहर बन रहा बवानीखेड़ा का अग्निशमन कार्यालय Latest Haryana News

Bhiwani News: लोकार्पण के इंतजार में खंडहर बन रहा बवानीखेड़ा का अग्निशमन कार्यालय Latest Haryana News



बवानीखेड़ा कस्बे में भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग पर बना अग्निशमन का नवनिर्मित कार्यालय लोकार्पण के

बवानीखेड़ा। कस्बे में भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग पर बना अग्निशमन का नवनिर्मित कार्यालय लोकार्पण के इंतजार में खंडहर होने लगा है। कस्बे में दमकल सुविधा के लिए एक गाड़ी तक नहीं है। इसके बावजूद नगर पालिका लोगों से गृहकर के साथ फायर टैक्स भी वसूल रही है। नगर पालिका की यह नीति सवालों के घेरे में आ गई है।

Trending Videos

बवानीखेड़ा नगर पालिका पिछले कई साल से गृहकर के साथ दमकल सुविधा के नाम पर फायर टैक्स भी वसूल रही है जबकि नगर पालिका यह टैक्स तभी ले सकती है, जब नगर पालिका प्रशासन यह सुविधा जनता को दिलवाए।

कस्बा निवासी अशोक, पवन, सोनू, अक्षय, मीना, संतोष, कमलेश ने बताया कि पिछले कई सालों से कस्बे की जनता से नगर पालिका प्रशासन गलत तरीके से फायर टैक्स वसूल रही है जबकि नवनिर्मित कार्यालय में कोई संसाधन उपलब्ध नहीं है। नगर पालिका के पास दमकल की गाड़ियां भी नहीं हैं।

आग लगने पर उन्हें हांसी या भिवानी फोन करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि या तो नगर पालिका प्रशासन क्षेत्रवासियों को फायर सुविधा दे या फिर यह टैक्स नहीं वसूला जाना चाहिए। इसके बिना क्षेत्रवासियों पर दोहरी मार पड़ रही है।

भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग पर करीब सवा एकड़ जमीन पर अग्निशमन कार्यालय बना है। इस भवन का निर्माण कार्य 13 अगस्त 2018 को शुरू हुआ था। करीब 2.99 करोड़ रुपये की लागत से यह भवन वर्ष 2022 में तैयार हो चुका था। इस कारण पिछले करीब दो साल से इसके लोकार्पण का इंतजार है। इस भवन की देखभाल करने वाला तक कोई नहीं है।


Bhiwani News: लोकार्पण के इंतजार में खंडहर बन रहा बवानीखेड़ा का अग्निशमन कार्यालय

खिलाड़ियों की प्रतिभा तराश रही सरकार : खेल मंत्री  Latest Haryana News

खिलाड़ियों की प्रतिभा तराश रही सरकार : खेल मंत्री Latest Haryana News

Rewari News: रिक्त सीट पर फिजिकल काउंसिलिंग से हो रहे दाखिले  Latest Haryana News

Rewari News: रिक्त सीट पर फिजिकल काउंसिलिंग से हो रहे दाखिले Latest Haryana News