in

Bhiwani News: राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए कल रवाना होंगे जिले के 300 विद्यार्थी Latest Haryana News

Bhiwani News: राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए कल रवाना होंगे जिले के 300 विद्यार्थी Latest Haryana News

[ad_1]


राजकीय कन्या स्कूल का मुख्य द्वार। 

भिवानी। प्रदेश के विद्यार्थियों का रुझान विज्ञान विषय के प्रति बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का भ्रमण करवाया जाएगा। यह प्रदर्शनी राई स्थित हरियाणा खेल विश्वविद्यालय में लगाई जाएगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए जिले के 300 विद्यार्थी शुक्रवार सुबह रवाना होंगे। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर विद्यार्थियों का भ्रमण करवाने के निर्देश दिए हैं। इसका शेड्यूल भी जारी किया है।

Trending Videos

दरअसल, 51वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन 26 से 31 दिसंबर तक सोनीपत जिले में किया जाएगा। जिसमें देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 500 से अधिक विद्यार्थी नवाचार पर आधारित अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगे। प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले बच्चों के लिए स्टॉल लगाने, रहने-खाने, ठहरने सहित अन्य व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय प्रदर्शनी में 27 दिसंबर से भिवानी जिले के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।

विज्ञान विषय में रूचि रखने वाले नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विज्ञान प्रदर्शनी का भ्रमण करवाया जाएगा। 11वीं व 12वीं कक्षा के विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के लिए यह भ्रमण अनिवार्य रहेगा। प्रदर्शनी में राजकीय स्कूलों के 180 व प्राइवेट स्कूलों के 120 विद्यार्थी भाग लेंगे। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल भिवानी के पीजीटी केमेस्ट्री अध्यापक राकेश रोहिल्ला इस भ्रमण के इंचार्ज रहेंगे। चार रोडवेज बस सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को लेकर पानीपत जाएंगी। वहीं प्राइवेट स्कूल अपने स्तर पर बच्चों को लेकर जाएंगे।

जिले के नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाएगा। प्रदर्शनी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदर्शनी में 27 दिसंबर से जिले के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। इनमें राजकीय स्कूलों के 180 व प्राइवेट स्कूलों के 120 विद्यार्थी शामिल हैं।

– रोहित इंदौरा, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, भिवानी।

राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए शिक्षा निदेशालय की तरफ से पत्र आया है। चार रोडवेज बस सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को लेकर पानीपत जाएंगी। प्राइवेट स्कूल अपने स्तर पर बच्चों को लेकर जाएंगे।

– नरेश महता, जिला शिक्षा अधिकारी।

THAR SUV बनी आग का गोला

THAR SUV बनी आग का गोला

THAR SUV बनी आग का गोला

THAR SUV बनी आग का गोला

THAR SUV बनी आग का गोला

THAR SUV बनी आग का गोला

[ad_2]
Bhiwani News: राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए कल रवाना होंगे जिले के 300 विद्यार्थी

Bhiwani News: धुंध से दृश्यता रही 30 मीटर, हल्की बारिश के बाद धुंध का मिलेगा फसलों में फायदा Latest Haryana News

Bhiwani News: धुंध से दृश्यता रही 30 मीटर, हल्की बारिश के बाद धुंध का मिलेगा फसलों में फायदा Latest Haryana News

Bhiwani News: सीबीएलयू ने घोषित किया छह माह से रोककर रखा जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के एमए फाइनल सेमेस्टर का परिणाम Latest Haryana News

Bhiwani News: सीबीएलयू ने घोषित किया छह माह से रोककर रखा जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के एमए फाइनल सेमेस्टर का परिणाम Latest Haryana News