भिवानी के ढाणी चांग बस स्टैंड से मिताथल रोड पर जमा पानी।
बवानीखेड़ा। बवानीखेड़ा के वार्ड एक में स्थित ढुढ़वा तालाब खस्ताहाल है। आसपास के रिहायशी बस्ती के लोगों ने तालाब के आसपास और अंदरूनी हिस्से में गंदगी डालकर तालाब के सौंदर्य पर ग्रहण लगा दिया है। घनश्याम, अशोक, मंगत, हवा सिंह, रामभतेरी, संतोष, सपना, रामौतार, सोनू, मीना आदि वार्डवासियों ने बताया कि पहले इस तालाब का पानी घरों में पीने और अन्य कार्यों में भी प्रयोग किया जाता था लेकिन अब पालतू पशु भी इस पानी को सूंघकर लौट जाते हैं। तालाब के किनारे गंदगी और घरों से निकलने वाला कूड़ा डालकर तालाब के सौंदर्यीकरण को ग्रहण लगाया जा रहा है। इस बारे में नगर पालिका के सफाई निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि तालाब से कूड़े को शीघ्र हटाया जाएगा। वहां गंदगी फैलाने वाले लोगों के चालान काटे जाएंगे।
सीएम विंडो में की सड़क की गुणवत्ता की शिकायत
भिवानी। गांव चांग में ढाणी चांग बस स्टैंड से मिताथल रोड तक करीब एक महीने पहले बनी सड़क की जांच की मांग उठी है। इसके लिए लोगों ने सीएम विंडो में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत कर्ता आसीन अली ने बताया कि काफी प्रयास के बाद बीएंड आर विभाग ने एक महीने पहले ढाणी चांग से लेकर मित्ताथल रोड तक सीसी रोड बनाई थी। इस कार्य के दौरान में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत चांग से सड़क समतल न बनाने की शिकायत की थी। इसके बाद ठेकेदार ने सड़क को कुछ जगह तो ठीक बना दिया, लेकिन अब बारिश होने पर पता चला कि सड़क उबड़खाबड़ है।
इस कारण सड़क पर पानी एकत्रित हो रहा है। इस कारण ग्रामीणों को फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। आसीन अली ने बताया कि अगर इस निर्माण कार्य की जांच की जाएगी तो बहुत खामियां सामने आएंगी।
Bhiwani News: बवानीखेड़ा का ढुढ़वा तालाब बना गंदगी का अड्डा