[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sun, 18 Aug 2024 03:52 AM IST
भिवानी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जैसे-जैसे दाखिले की अंतिम तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे विद्यार्थियों की गिनती भी लगातार बढ़ती जा रही है। 24 अगस्त तक ओपन काउंसिलिंग के तहत विद्यार्थियों के दाखिले किए जाएंगे। इससे आईटीआई में विद्यार्थियों के भीड़ देखने को मिल रही है। जो विद्यार्थी किसी कारणवश अपना दाखिला नहीं करवा पाए थे। उनके लिए दाखिला पोर्टल फिर से खोला गया था।
दरअसल, आईटीआई में दाखिलों के लिए विद्यार्थियों के आग्रह पर दाखिला पोर्टल फिर से ओपन करवाने किया गया था। इसमें ऑनलाइन विद्यार्थियों ने आवेदन किया और अब ओपन काउंसिलिंग द्वारा विद्यार्थियों को ऑन द स्पॉट पोर्टल खोलकर दाखिला दिया जा रहा है। सभी आईटीआई में लगभग इलेक्ट्रीशियन, कोपा, आरएसी रस जैसी ट्रेड की सभी सीटें भर चुकी हैं। अब जो रिक्त बची हुई सीटें हैं। उसके लिए विद्यार्थियों में मारामारी हो रही है। विद्यार्थियों की ज्यादातर कोशिश यही है कि मनपसंद ट्रेड में ना सही मगर किसी भी ट्रेड में दाखिला हो जाए।
आईटीआई में आलम यह है कि जो सीटें भर चुकी है। उसके लिए भी विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हुए हैं। परंतु अब उनके पास आईटीआई की तरफ से यह विकल्प दिया जा रहा है कि जो ट्रेड की सीटें खाली है उनमें ही उनका दाखिला मिल सकता है। अन्यथा उनका दाखिला नहीं हो सकता। आईटीआई में वह विद्यार्थी ज्यादा दाखिले ले रहे हैं, जिन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी है। क्योंकि यहां पर दाखिला लेने से एक तो उन्हें बस का पास मिल जाता है और दूसरा कोचिंग के लिए भी समय मिलता है।
[ad_2]
Bhiwani News: पहले आओ पहले, पाओ मुहिम के तहत आईटीआई में 24 अगस्त तक होंगे दाखिले