{“_id”:”682cafabf5d65768f90cdc1c”,”slug”:”student-ran-away-with-answer-sheet-from-examination-centre-case-registered-bhiwani-news-c-21-hsr1027-630033-2025-05-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: परीक्षा केंद्र से उत्तर पुस्तिका लेकर भागा विद्यार्थी, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Tue, 20 May 2025 10:06 PM IST
भिवानी। महाराजा नीमपाल राजकीय महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका लेकर भाग गया। इसकी सूचना केंद्र अधीक्षक को दी गई। वहीं पुलिस ने इस संबंध में आरोपी विद्यार्थी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में ढाणा लाडनपुर निवासी शेखर ने बताया कि वह महाराजा नीमपाल राजकीय महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक तैनात है। गत 19 मई को उसकी परीक्षा केंद्र संख्या 127 के ब्लाॅक तृतीय में परीक्षा ड्यूटी थी। उसके ब्लॉक में 421 परीक्षार्थी थे। परीक्षा दोपहर बाद दो बजे आरंभ हुई। इसमें नौ परीक्षार्थी गैर हाजिर थे। वहीं उसके कक्ष में 34 परीक्षार्थी उपस्थित थे।
परीक्षा खत्म होने के बाद एक परीक्षार्थी जिसका नाम विवेक गांव धनाना है। अपनी उत्तर पुस्तिका लेकर चला गया। इस संबंध में केंद्र अधीक्षक को सूचना दी गई। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी विद्यार्थी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
[ad_2]
Bhiwani News: परीक्षा केंद्र से उत्तर पुस्तिका लेकर भागा विद्यार्थी, केस दर्ज