[ad_1]
तोशाम। गांव पटौदी में गंदे पानी की निकासी सबसे बड़ी समस्या है। गांव में युवाओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी भी नहीं है। गांव के युवा इन समस्याओं को लेकर कई बार मंत्री व अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। गांव के खेल स्टेडियम में भी युवाओं को कोई सुविधा नहीं मिल रही है।
पटौदी के शहीद भगतसिंह युवा क्लब के युवाओं का कहना है कि गांव के जोहड़ों में पानी नहीं है। सरकार की तरफ से कोई भी समाधान नहीं किया गया है। युवाओं का कहना है कि गंदे पानी की निकासी गांव से बाहर होनी चाहिए। गांव में युवाओं के पढ़ने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी भी नहीं है। शहीद भगतसिंह युवा क्लब के सदस्य कई बार इन मांगों को उठा चुके हैं लेकिन समाधान नहीं हो रहा।
ग्रामीणों का कहना है कि गंदे पानी की निकासी ना होने के कारण गांव में काफी परेशानी बनी है। करीब छह हजार की आबादी के गांव पटौदी में करीब 2,400 मतदाता हैं।
गांव में पानी निकासी की बड़ी समस्या है। गंदे पानी की निकासी न होने से घरों में पानी घुस जाता है। इसकी समस्या को लेकर कई बार मुख्यमंत्री से भी गुहार लगा चुके हैं। गांव के खेल स्टेडियम में युवाओं के लिए कोई सुविधा नहीं है। इन कार्यों के लिए भी ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव विभागीय अधिकारियों को भेजे हैं।- राजेंद्र सिंह, सरपंच, गांव पटौदी।
आज का युग डिजिटल है। गांव में युवाओं के पढ़ने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी होनी चाहिए। बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए भी शहर की तरफ दौड़ना पड़ता है। गांव में ये सुविधा होगी तो यहां की बेटियां भी बेहतर ढंग से तैयारी कर पाएंगी। – अमित कुमार, प्रधान, युवा क्लब।
उनके गांव में जोहड़ सूखे पड़े है। मवेशियों के पीने के पानी का कोई प्रबंध नहीं है। कुछ दिन पहले युवाओं ने ही तालाब में पानी डाला गया था। अब लंबे समय से सूखे पड़े हैं। – संदीप सांगवान, युवा।
युवा तो लगातार गांव में सुविधाओं के लिए मांग करते रहते हैं लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही। गांव में गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। पानी की निकासी नहीं होने से बारिश के दौरान तो हालात काफी बुरे हो जाते हैं, ऐसे में ग्रामीणों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। – अमित जटासरा, युवा।
[ad_2]
Bhiwani News: पटौदी में गंदे पानी की निकासी बड़ी समस्या, डिजिटल लाइब्रेरी चाह रहे युवा