[ad_1]
भिवानी। खुद को पुलिस में एसएचओ बताकर न्यायालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 18.65 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत के बाद औद्योगिक पुलिस थाना में आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव कालुवास निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि सेक्टर-13 निवासी गीता उर्फ सुनीता ने खुद को हरियाणा पुलिस में एसएचओ बताया था। गीता से उसकी 2023 में मुलाकात हुई थी। आरोपी महिला ने न्यायालय में अपनी अच्छी जान पहचान बताई थी और युवाओं को नौकरी लगवाने की भी बात कही थी।
सुरेश ने बताया कि उसका बेटा हर्ष उर्फ गोलू दसवीं पास था और बेरोजगार था। उसे न्यायालय में नौकरी लगवाने के लिए महिला ने दो लाख रुपये मांगे थे, जबकि किसी अन्य जानकार को नौकरी लगवाने के लिए चार लाख रुपये लेने की बात कही थी। इस पर उसने आरोपी महिला को दो लाख रुपये नकद दे दिए। इसके बाद उसके रिश्तेदार दीपक निवासी तिवाला के चार लाख रुपये मांगे। वहीं भांजा मुकेश निवासी बैंक कॉलोनी से भी चार लाख रुपये लिए गए।
इस तरह से पांच युवाओं को न्यायालय में नौकरी का झांसा देकर कुल 18 लाख 65 हजार रुपये ले लिए। लेकिन नौकरी लगवाने के लिए आरोपी महिला उन्हें झांसा देती रही। उन सभी से दो-दो कैंसिल चेक भी लिए गए थे। पीड़ित लोगों ने नौकरी नहीं लगने पर पैसे वापस मांगे तो उन्हें धमकी दी गई। इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी। जिसके बाद अब इस मामले में औद्योगिक पुलिस थाना में गीता उर्फ सुनीता के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। संवाद
[ad_2]
Bhiwani News: न्यायालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर की 18.65 लाख रुपये की ठगी