भिवानी में हत्या के आरोपियों के साथ पुलिस।
भिवानी। शहर के मिनी बाईपास पर गांव अजीतपुरा के नवीन की हत्या के मामले में औद्योगिक पुलिस थाना की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
अजीतपुरा निवासी संदीप ने औद्योगिक पुलिस थाना में शिकायत दी थी। उसने बताया था कि वह सेना में नौकरी करता है। वह सात अगस्त को अपने भाई नवीन और आकाश के साथ गुरुग्राम से भिवानी आ रहे थे। तभी मिनी बाईपास पर तीनों गाड़ी रोककर नीचे उतरे तो बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उन पर चाकू और पेचकसनुमा हथियारों से हमला कर दिया।
इस हमले में नवीन पर आरोपियों ने तेजधार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए। इससे गंभीर हालत में उसे जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। इसके लिए एसपी वरुण सिंगला ने पुलिस की टीमों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
औद्योगिक पुलिस थाना के एसआई विकास कुमार ने नवीन हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों की पहचान पुराना बस स्टैंड भिवानी निवासी अर्जुन, जैन चौक निवासी तरुण और नेहरू रोड टायन पाना निवासी सुमित के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 28 जुलाई को आकाश के गांव पालुवास में जन्मदिन की पार्टी थी। वहां पर नवीन के भाई आकाश के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश के कारण आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी है।
Bhiwani News: नवीन हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार