in

Bhiwani News: दो दिन में खाली 216 सीटों पर 180 विद्यार्थियों ने कराया दाखिला Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया तेज हो गई है। केवल दो दिन में ही राजकीय आईटीआई भिवानी में खाली 216 सीटों पर 180 विद्यार्थियाें के दाखिले हुए हैं। वहीं लोहारू आईटीआई में केवल ड्रेस मेकिंग की सीट ही खाली बची हैं। दाखिले के आखिरी दिनों में जिले के सभी आईटीआई में विद्यार्थियों की भीड़ देखने को मिल रही है। आईटीआई में शाम 6 बजे तक विद्यार्थियों के दाखिले किए जा रहे हैं।

Trending Videos

13 अगस्त से जिले के सभी आईटीआई में ओपन काउंसिलिंग के जरिये ऑन द स्पॉट दाखिले किए जा रहे हैं। दाखिला प्रक्रिया करीब दो महीने से चल रही है। परंतु आईटीआई में दाखिले के लिए जो भीड़ अभी देखने को मिल रही है। वो दाखिले के शुरुआती दिनों में देखने को नहीं मिली थी।

आईटीआई में अधिकतर वे विद्यार्थी ही दाखिला ले रहे हैं, जिन्होंने प्रतिभागी परीक्षा की तैयारी करनी है। तोशाम आईटीआई में दो दिन में 90 विद्यार्थियों के दाखिले हुए हैं। नंदगांव में 123 विद्यार्थियाें ने दाखिला लिया है।

भिविन्न ट्रेडों में दाखिले के लिए विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। विद्यार्थियों को एक बार फिर से दाखिला लेने का मौका मिला है। विद्यार्थी निर्धारित तिथि से पहले अपना दाखिला करवा लें।

– सुभाष चंद्र, वर्ग अनुदेशक, नंदगांव आईटीआई।

[ad_2]
Bhiwani News: दो दिन में खाली 216 सीटों पर 180 विद्यार्थियों ने कराया दाखिला

Punjab: स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब पुलिस के दो अधिकारियों को मिलेगा राष्ट्रपति मेडल, सात को गैलेंट्री अवार्ड Chandigarh News Updates

रैगिंग शब्द हमारी संस्कृति का नहीं : कुलपति Latest Haryana News