[ad_1]
भिवानी। न्यायालय में पेशी से लौट रहे गोवंश संरक्षण अधिनियम के तीन आरोपियों पर करीब 15 युवकों ने लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया। नगर सुधार मंडल मार्केट के चौक पर हमलावरों ने तीनों को अधमरा कर आरोपी भाग गए। डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। तीनों के पैरों और हाथों में गंभीर चोट लगी है।
जिला नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन डाबर कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय अर्जन, 28 वर्षीय मुकेश, 30 वर्षीय पांडू ने बताया कि उनके खिलाफ गोकशी का केस दर्ज हुआ था। इसी केस में सोमवार को तीनों की न्यायालय में पेशी थी। वहां से वह तीनों पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान नगर सुधार मार्केट से आगे शनिदेव मंदिर के पास के पास पहुंचे तो बिना नंबर की गाड़ी उनके पास आकर रुकी। इसमें से करीब 15 युवक लोहे की रॉड और डंडे लेकर उतरे।
इन आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। वे चिल्लाते रहे, लेकिन उनकी मदद के लिए कोई नहीं आया। तीनों को अधमरा करने के बाद आरोपी गाड़ी में सवार होकर भाग गए। आसपास के लोगों ने डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी। इसके बाद डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को विभागीय गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया।
गंदे नाले में मिले थे गायों के अवशेष
पिछले साल लोहारू रोड के गंदे नाले में गायों के अवशेष मिले थे। गायों का वध कर हड्डियों को गंदे नाले में बहाने का आरोप था। गोसेवकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने गोकशी का केस दर्ज किया था। पुलिस की जांच में इन तीनों के नाम सामने आए थे। अब ये मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पहले भी उन्हें गंभीर चोट पहुंचाई गई थी। अब हुए हमले का आरोप भी गोरक्षकों पर ही लगा है। तीनों का कहना है कि उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज हुआ है। इसके बावजूद गोरक्षक उनके दुश्मन बने हैं।
गोरक्षा दल कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। गोवंश संरक्षण अधिनियम के आरोपियों से मारपीट में गोरक्षा दल का कोई संबंध नहीं है। उन पर किसी निजी रंजिश की वजह से हमला हो सकता है। -संजय परमार, जिला अध्यक्ष, गोरक्षा दल, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: तीन अभियुक्तों पर रॉड और डंडों से हमला