in

Bhiwani News: तिगड़ाना में फहराया 80 फीट ऊंचा तिरंगा Latest Haryana News

Bhiwani News: तिगड़ाना में फहराया 80 फीट ऊंचा तिरंगा Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी के गांव तिगड़ाना में राष्ट्रीय ध्वज फहराते ग्रामीण। 

भिवानी। स्वतंत्रता दिवस पर गांव तिगड़ाना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत की तरफ से गांव में महाराणा प्रताप प्रतिमा पर 80 फीट का राष्ट्रीय ध्वज फहराकर शहीदों को नमन किया गया।

Trending Videos

सरपंच सुरेंद्र व युवा नवीन तंवर ने कहा कि स्वाधीनता के लिए भारत देश के न जाने कितने ही सपूतों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने फिरंगी हुक्मरानों के हाथों यातनाएं सहीं। इस अवसर पर राजेश प्रधान, मैनपाल शेखावत, सतेंद्र पंच, अशोक फौजी, अशोक कारगिल, सुरेंद्र पंच, अमित पंच, संदीप ग्राम सचिव मौजूद रहे।

सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा फहराया तिरंगा

भिवानी। ग्राम विकास एवं शिक्षा समिति के सहयोग से गांव प्रेमनगर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी गीता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

अधिवक्ता डॉ. दीपेश सारसर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सहायक सचिव राजेंद्र कुमार जोगपाल ने की। सरपंच राजेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक शिव कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर ग्राम विकास शिक्षा समिति के प्रधान आजाद सिंह ढांडा, महासचिव पूर्व प्राचार्य रमेश बूरा, मुख्याध्यापिका सारिका, मैनेजर दलबीर गोठवाल, जगपाल प्रधान मौजूद रहे।

देवराला आईटीआई व कन्या स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस

कैरू। गांव देवराला स्थित राजकीय आईटीआई, शहीद अमर सिंह कन्या उच्च विद्यालय व कैरू के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आजादी का जश्न मनाया गया। कन्या विद्यालय देवराला में पूर्व सैनिक व कोच मातूराम पायल की ओर दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई। प्रथम, द्वितीय व तृतीय विद्यार्थियों को इनाम भेंट किया। सरपंच अनिता बाई ने झंडा फहराया।

[ad_2]
Bhiwani News: तिगड़ाना में फहराया 80 फीट ऊंचा तिरंगा

Bhiwani News: सीबीएलयू में पीजी कोर्स दाखिले के लिए 20 तक जमा करा सकेंगे फीस Latest Haryana News

Bhiwani News: सीबीएलयू में पीजी कोर्स दाखिले के लिए 20 तक जमा करा सकेंगे फीस Latest Haryana News

हिसार में टावर से बैटरियां चोरी:  24 बैटरी ले गए साथ, लाखों का हुआ नुकसान, पहले भी हुई थी वारदात – Hisar News Latest Haryana News

हिसार में टावर से बैटरियां चोरी: 24 बैटरी ले गए साथ, लाखों का हुआ नुकसान, पहले भी हुई थी वारदात – Hisar News Latest Haryana News