[ad_1]
भिवानी। एडीसी हर्षित कुमार ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में 2.5 लाख पौधे लगाए जाएंगे। डीसी महावीर कौशिक की निगरानी में प्रशासन की पूरी तैयारियां चल रही हैं। जिले में 13 से 16 अगस्त तक 2.5 लाख पौधे लगाकर उनकी जीओ टैगिंग की जाएगी।
एडीसी हर्षित कुमार ने सोमवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जिला में एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने के लिए शहरों और गांवों में आम नागरिकों, सरकारी विभागों, ग्राम पंचायतों, नगर परिषद तथा शिक्षण संस्थाओं की ओर से पौधे लगाने के लिए गड्ढे खुदवाकर पौधरोपण किया जाएगा। एडीसी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम सचिव, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूह, जल स्वच्छता संगठन, कृषि विकास अधिकारी, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग के कर्मचारी, सरपंच एवं पंच, शिक्षण संस्थान पौधरोपण के लिए गड्ढे तैयार कर रहे हैं।
बैठक में डीएफओ डॉ. राजेश वत्स ने बताया कि वन मित्रों की ओर से 30 हजार पौधे लगाए जाएंगे। जिन पेड़-पौधो की हाइट 6 फिट से ज्यादा होगी उनकी देखरेख भी वन मित्र करेंगे। बैठक में डीएफओ डॉ. राजेश वत्स, जिला परिषद सीईओ डॉ. अश्वीर नैन, एसडीएम हरबीर सिंह और सभी विभागों के जिला के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: जिले में 16 अगस्त तक लगाए जाएंगे 2.5 लाख पौधे