in

Bhiwani News: जिलास्तरीय स्कूली खेलों के अंडर 19 आयु वर्ग में जया वर्मा ने पाया पहला स्थान Latest Haryana News

[ad_1]

Jaya Verma got first place in the under 19 age group of district level school games.

भीम स्टेडियम में आयोजित खंडस्तरीय खेल प्रतियोगिता में धनुरासन आसन करती योगा ​खिलाड़ी जया ।

भिवानी। स्थानीय भीम स्टेडियम में वीरवार को जिला स्तरीय स्कूली खेलों का आगाज हुआ। पहले दिन योग, मुक्केबाजी, कबड्डी, बास्केटबाल, खो-खो के अलावा अन्य खेलों में विभिन्न आयु वर्ग के बीच लड़कियों के मुकाबले हुए।

Trending Videos

कबड्डी हाल में योग के लड़कियों के अंडर 11 और अंडर 19 आयु वर्ग के मुकाबले कराए गए। इसमें जया वर्मा प्रथम, ईमांशी दूसरे, राधिका तीसरे, राशि बागड़ी चौथे, सकीना पांचवें, अंचल छठे और अंकुश सातवें स्थान पर रही। जबकि अंडर 11 आयु वर्ग में कृष कोठारी प्रथम, टीना दूसरे, माही तीसरे, मानसी चौथे, खुशी पांचवें, साक्षी छठे और अनवी सातवें व सुप्रिया आठवें स्थान पर रही।

लड़कियों के अंडर 14 और 17 आयु वर्ग के योगा खेलों के मुकाबले शुक्रवार को होंगे। इसी तरह मुक्केबाजी में भी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। वहीं विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय स्कूली खेलों में भी अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर पीटीआई वीरेंद्र घणघस, पीटीआई मोतीलाल जांगड़ा, मीनू रानी, सुनील शर्मा, पूनम घणघस, सुनीता, पुष्पा, विद्या सहित अनेक खेल प्रशिक्षक मौजूद रहे।

[ad_2]
Bhiwani News: जिलास्तरीय स्कूली खेलों के अंडर 19 आयु वर्ग में जया वर्मा ने पाया पहला स्थान

Sonipat News: भाई की मौत के बाद भतीजे की परवरिश कर रहा था युवक, पत्नी ने दूर रहने का दबाव बनाया तो दी जान Latest Haryana News

Bhiwani News: नगर परिषद ने महम रोड चौखानी इस्टेट में बनवाई फर्जी पीआईडी की रद्द Latest Haryana News