[ad_1]

भिवानी में रोडवेज महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते रोडवेज यूनियन के प्रधान अनिल फौजी।
भिवानी। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा की बैठक भिवानी बस स्टैंड पर हुई। बैठक में चर्चा करते हुए कर्मचारियों ने बताया कि शुक्रवार को हरियाणा रोडवेज की बस बलियाली के लिए गई थी। जिस पर चालक मीनू परिचालक विजय चोपड़ा ड्यूटी पर कार्यरत थे। कुछ शरारती तत्वों ने बस में तोड़फोड़ कर चालक मीनू को गंभीर चोटें मारीं।
पुलिस आने पर सभी शरारती तत्व वहां से भाग गए। इस घटना के कारण रोडवेज कर्मचारियों में भारी रोष बना हुआ है। कर्मचारियों ने फैसला लेकर डिपो महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। बैठक में मौजूद राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद ने बताया कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करके गिरफ्तार नहीं किया गया तो साझा मोर्चा रोडवेज कर्मचारी कभी भी हड़ताल पर जा सकते हैं।
साझा मोर्चा की बैठक में राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद, प्रधान बिजेंद्र, प्रधान अनिल फौजी, सचिव अनिल नागर, सचिव राजकुमार तालु, पवन फोगाट, सुधीर अहलावत, चेयरमेन कुलदीप व मुकेश बलंबा, जयदीप,अजीत, सुरेश, जयप्रकाश चौहान, परिचालक सोनू कुमार, इंस्पेक्टर बलजीत, इंस्पेक्टर सत्यवान मौजूद थे।

[ad_2]
Bhiwani News: चालक पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों में रोष