[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Tue, 13 Aug 2024 02:52 AM IST
कथित घुसपैठियों का प्रवेश रोकने के लिए हरियाणा में भिवानी जिले के कुड़ल गांव में लगाया गया बोर
ढिगावामंडी (भिवानी)। बांग्लादेश के मौजूदा राजनीतिक संकट को देखते हुए भिवानी जिले के गांव कुड़ल में ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चेतावनी बोर्ड लगाया है। इसमें कथित घुसपैठ रोकने के लिए गांव में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की सूचना दी गई है। इससे यह गांव चर्चा में आ गया है जबकि गांव की महिला सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि ग्राम पंचायत ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। पंचायत में ऐसा प्रस्ताव भी पास नहीं किया गया है।
गांव कुड़ल निवासी आचार्य रवींद्र शास्त्री समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से एक साजिश के तहत रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिम गांव में घुसपैठ कर रहे हैं। घुसपैठिए गांव के मोहल्ले में जाकर रेकी, चोरियां और लूटपाट कर रहे हैं। लगातार हो रहीं ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सभी ग्रामवासियों ने यह फैसला लिया है ताकि उनके गांव में ऐसी कोई घटना न हो। इसीलिए ग्रामीणों ने मिलकर गांव के बस स्टैंड पर चेतावनी बोर्ड लगाया है।
महंत भीम गिरि महाराज और पुरुषोत्तम आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सुरक्षा के लिए सब संकल्पबद्ध हैं। इस निर्णय में सर्वसमाज शामिल हुआ है। ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा के लिए ये कदम उठाया है। वहीं, बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख दीप सोनी ने भी ऐसा बोर्ड लगाने का दावा किया है।
इसके बावजूद गांव की सरपंच सुनीता के पति सुरेंद्र ने बताया कि ग्राम पंचायत ने न तो ऐसा कोई निर्णय लिया है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया है। ये बोर्ड आम ग्रामीणों ने लगाया है। इसमें पंचायत की कोई सहमति या असहमति नहीं है।
[ad_2]
Bhiwani News: घुसपैठ रोकने के चेतावनी बोर्ड से चर्चा में आया गांव कुड़ल