in

Bhiwani News: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाए 2,500 पौधे Latest Haryana News

Bhiwani News: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाए 2,500 पौधे Latest Haryana News

[ad_1]


ग्राम पंचायत बीरण में पौधरोपण करते ग्रामीण।

भिवानी। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के प्रेमनगर स्थित नए परिसर में कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी की अगुवाई में कुलसचिव डॉ. ऋतु एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सुरेश मलिक के मार्गदर्शन में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निर्णायक कदम उठाते हुए विश्वविद्यालय में लगभग 2500 पौधे लगाए गए हैं।

Trending Videos

कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी, कुलसचिव डॉ. ऋतु सिंह और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सुरेश मलिक और सभी डीन, विभागाध्यक्षों द्वारा सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों, एनएसएस स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों सहित एक एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाकर विश्वविद्यालय में इस अभियान को गति प्रदान की।

पशुपालन विभाग ने चलाया पौधरोपण अभियान

भिवानी। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पशुपालन विभाग ने जिला के विभिन्न पशु चिकित्सालयों में 1515 पौधे लगाकर उनकी जियो टैगिंग की। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डाॅ. रविंद्र सहरावत ने बताया कि विभाग ने जिला के सभी पशु चिकित्सालयों व पशु औषधालयों में पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत 1515 पौधों का रोपण किया गया।

डाॅ. विजय सनसनवाल ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार पशु चिकित्सालय गोशाला की ओर से गोशाला ट्रस्ट के सहयोग से महम रोड स्थित गोशाला में 151 पौधे रोपित किए गए। उन्होंने कहा कि रोपित किए गए पौधों में जामुन, आम, नींबू, किन्नु, आंवला सहित अन्य फलदार व छायादार पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर कुसुम, रीतू, अर्जुन, गौशाला सचिव कमल, राजकुमार मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत व नेहरू युवा के स्वयंसेवकों ने किए पौधे रोपित

भिवानी। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बीरण ग्राम पंचायत की ओर से शुक्रवार को गांव के राजकीय विद्यालय में पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस मौके पर सरपंच सुल्तान सिंह, ग्राम सचिव रोहताश, स्कूल हेड मेनका यादव, स्वच्छ ग्राही पीजीटी पिंकी देवी, अनिल शर्मा, नेहरू युवा केंद्र की स्वयंसेवक रानी मान मौजूद रहे। इस मौके पर सरपंच सुल्तान सिंह व नेहरू युवा केंद्र की स्वयंसेवक रानी मान ने कहा कि जीवन में रिश्तों का बहुत बड़ा योगदान होता है। सभी रिश्ते बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। लेकिन मां का रिश्ता बहुत ही निस्वार्थ होता है।

एनएसएस स्वयंसेवकों ने चलाया पौधरोपण अभियान

भिवानी। गांव बजीणा स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की एनएसएस यूनिट की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के तहत अमरूद, जामुन सहित अन्य फलदार व छायादार पांच पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रभारी शैलेश कुमार ने की। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी व वाणिज्य प्रवक्ता सुमेर सिंह, एनएसएस स्वयंसेवक कुशल, अनुज, निखिल, भवानी सिंह, संस्कार, जगवंती, अंजली, खुशी, आरजू, गीता, हिमांशी, मंजू, रूपांशी मौजूद रहे।

[ad_2]
Bhiwani News: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाए 2,500 पौधे

Kurukshetra News: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गए व्यक्ति का पर्स चोरी Latest Haryana News

Kurukshetra News: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गए व्यक्ति का पर्स चोरी Latest Haryana News

Kurukshetra News: स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बनने के लिए महिलाओं को दिए गुर Latest Haryana News

Kurukshetra News: स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बनने के लिए महिलाओं को दिए गुर Latest Haryana News