हरियाणा के भिवानी में दिग्गज परिवारों का खेल बिगाड़ते हुए प्रीति भवानी प्रताप नगर परिषद की नई चेयरपर्सन बनीं। उन्हें 27.8 फीसदी यानी 25712 वोट मिले और वे 4305 मतों से विजयी रहीं। आम आदमी पार्टी की इंदू शर्मा 21607 वोटों के साथ उप विजेता रहीं। वहीं भाजपा-जजपा प्रत्याशी प्रीति हर्ष वर्धनमान 16049 मतों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
कांग्रेस समर्थित मीनू अग्रवाल 20782 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। चेयरपर्सन बनीं प्रीति के पति भवानी प्रताप भाजपा से ही है और टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा। साथ ही चुनाव जीतकर दिखा दिया कि भाजपा का टिकट वितरण का फैसला गलत था।
19 जून को हुए मतदान के बाद ही लोगों को बेसब्री से मतगणना का इंतजार था। 1,46264 में से 93189 मत गिरे यानी 63.71 फीसदी मतदान हुआ था। बुधवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई तो मतगणना केंद्र के बाहर भारी संख्या में लोग टकटकी लगाए बैठे थे कि कब परिणाम घोषित हो। पहले राउंड में भाजपा-जजपा प्रत्याशी हर्षवर्धन मान ने 2108 वोट लेकर बाजी मारी।
प्रीति भवानी प्रताप को 1992, मीनू अग्रवाल को 1808, इंदू शर्मा को 1651 वोट मिले। पहले राउंड में पिछड़ने के बाद प्रीति भवानी प्रताप ने दूसरे राउंड में 4223 वोट लेकर जबरदस्त वापसी की। यहां से बनी बढ़त लगातार 10वें राउंड तक कायम रही। 10 राउंड के बाद प्रीति भवानी प्रताप के खाते में 25912 वोट थे। जबकि रनर-अप आप प्रत्याशी को 21607, कांग्रेस समर्थित मीनू को 20782 और भाजपा प्रत्याशी प्रीति रानी को 16049 वोट मिले। 4305 मतों से जीत हासिल कर प्रीति भवानी के सिर जीत का ताज सजा। जीत के बाद भवानी समर्थकों ने शहर में विजयी जुलूस निकाला। भवानी प्रताप को कंधों पर उठाकर जीत की खुशी मनाई।
चेयरपर्सन के चुनाव में किसे कितने मिले वोट
प्रत्याशी पार्टी प्राप्त मत
- प्रीति भवानी प्रतान निर्दलीय 25912
- इंदू शर्मा आप 21607
- मीनू अग्रवाल निर्दलीय 20782
- प्रीति रानी भाजपा 16049
- कमलेश बसपा 1957
- नेहा एलएसपी 1763
- रूबल निर्दलीय 1168
- कुलदीप सूद इनेलो 968
- शकुंतला निर्दलीय 747
- प्रीति रानी निर्दलीय 561
- राज कुमारी निर्दलीय 503
- राजेश कुमारी निर्दलीय 383
- शारदा रानी निर्दलीय 191
- नोटा नोटा 598
प्रीति भवानी प्रताप ने जीते 51 बूथ तो 41 पर मीनू अग्रवाल का कब्जा
नगर परिषद के चेयरपर्सन पद के लिए हुए चार कोणिय मुकाबले ने चुनाव को काफी रोमांचक बना दिया। खास बात यह रही कि दिग्गज भाजपा नेताओं के गढ़ में भी भाजपा प्रत्याशी को हार मिली तो भवानी प्रताप 51 बूथों पर इतनी बढ़त ले गए कि 4305 वोटों से जीत मिली। कांग्रेस समर्थित मीनू अग्रवाल 41 बूथों पर जीतने में कामयाब रहीं वहीं आप प्रत्याशी इंदू केेे 29 बूथों पर जीत मिली। भाजपा प्रत्याशी मुख्य चार प्रत्याशियों में बूथ जीतने के मामले में चौथे स्थान पर रही और वे 19 बूथों पर ही जीत दर्ज कर पाए।
नगर परिषद चेयरपर्सन के रोमांचक मुकाबले के बाद हारने वाले दिग्गजों ने मंथन शुरू कर दिया है। मंथन हो रहा है कि वे किस क्षेत्र, किस कॉलोनी और बूथ में हारे। जिसमें हैरानी कर देने वाली बाते सामने आ रही है। दिग्गज भाजपा नेताओं के गढ़ में भाजपा को हार मिली है।
प्रीति भवानी प्रताप ने जीते ये बूथ
प्रीति भवानी प्रताप की बात करें तो उन्होंने बूथ नंबर तीन, आठ, नौ, 19, 20, 21, 24 से 28 तक बूथ, 30 नंबर, 39 से 42 तक के बूथों, 44, 53, 63 से 69 तक के बूथों, 74, 75, 78 से 82 तक के बूथ, 83, 87, 88, 90, 109, 112, 115, 116, 118, 121 से 126 तक के बूथों, 129, 133, 137, 138 बूथ पर जीत दर्ज की है। इनमें काफी बूथ ऐसे है, जहां भाजपा के दिग्गज नेता भी मतदान करते है, उनकी कॉलोनियां शामिल है।
कांग्रेस समर्थित मीनू अग्रवाल ने जीते ये 41 बूथ
कांग्रेस समर्थित मीनू अग्रवाल ने भी बेहतरीन चुनाव लड़ा। वे अनेक भाजपा नेताओं के क्षेत्रों में जीतने में कामयाब रही। बूथ अनुसार बात करें तो बूथ नंबर चार से सात तक, 14 से 17 तक के बूथ, 22, 54, 55, 57, 60, 71, 72, 76, 83, 85, 86, 91 से 100 तक के बूथ, 102 से 105 तक के बूथ, 110, 111, 113, 114, 127, 128, 130, 132 पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
आप प्रत्याशी इंदू शर्मा के नाम रहे 29 बूथ
आप प्रत्याशी इंदू शर्मा ने भी अनेक ऐसे क्षेत्रों में जीत दर्ज की जहां भाजपा और कांग्रेस के नेता है। इंदू शर्मा ने बूथ नंबर 18, 23, 29, 34,36, 37, 43, 45 से 52 तक, 56, 58, 59, 60, 62, 73, 77, 89, 101,106, 117, 119, 120, 136 नंबर बूथों पर जीत दर्ज की।
भाजपा प्रत्याशी प्रीति मान जीत पाई 19 बूथ
भाजपा-जजपा की संयुक्त प्रत्याशी प्रीति हर्षवर्धन मान चेयरपर्सन चुनाव में बुरी तरह पिछड़ी नजर आई। चार मुख्य प्रत्याशियों में वह हर क्षेत्र में चौथे स्थान पर रही। बूथ वाइज जीत में बात करें तो वह 19 बूथों पर ही जीत दर्ज कर पाई। इनमें बूथ नंबर एक, दो, 10 से13 तक बूथ, 31, 32, 33, 35, 38, 70, 107, 108, 131, 134, 135, 139, 140 बूथ पर ही जीत दर्ज कर पाई।
किस राउंड में कौन-कौन से बूथ और वार्ड रहे शामिल
- राउंड बूथ संख्या वार्ड
- 01 एक से 14 1,2,3,4
- 02 15 से 28 4, 5, 6, 7
- 03 29 से 42 8,9,10 और 11
- 04 43 से 56 12,13,14 व 15
- 05 57 से 70 16,17,18 व 19
- 06 71 से 84 20,21 व 22
- 07 85 से 98 22,23 व 24
- 08 99 से 112 24,25,26 व 27
- 09 113 से 126 27,28 व 29
- 10 127 से 140 29,30 व 31
नप की सियासत : दिग्गज ढेर, नए चेहरों के साथ भिवानी की मिनी सरकार
नगर परिषद चुनावों के नतीजों में कई दिग्गज ढेर हो गए तो कुछ पार्षदों ने मुश्किल से अपनी साख बचाई। नए चेहरों के साथ भिवानी की छोटी सरकार उभरकर सामने आई। जनमत के आगे सभी चुनावी समीकरण भी फेल हो गए वहीं जीत के मायने भी कई वार्डों में बदल गए। अब पत्नी भिवानी की सरकार चलाएंगी तो पति भी मुद्दों पर अपनी सहमति की मोहर लगाएंगे। क्योंकि वे भी नप सदन की बैठक में पार्षद की हैसियत से बैठेंगे।
भिवानी नगर परिषद चुनावों में जातीय और दलगत राजनीति समीकरणों को भी फेल कर डाला। नप चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया कि जनमत किसकी तरफ कब झुक जाए और किसे मात दे और किसकी सरकार बनाए कुछ अंदाजा और आभास तक नहीं हुआ।
ये नप दिग्गज पार्षद बचा पाए अपनी साख
चुनावों में वार्ड आठ से लगातार दूसरी बार सुमिता हर्षदीप डुडेजा चुनी गई। वार्ड नौ से पूर्व पार्षद मांगे राम की पुत्रवधू मंजू शर्मा लगातार दूसरी बार जीती। वार्ड 17 से सुभाष तंवर भी दूसरी बार पार्षद चुने हैं। वार्ड 19 से पांच साल के ब्रेक के बाद शिव कुमार गोठवाल दूसरी बार पार्षद बने हैं। दिग्गज पार्षद गोविंदराम उर्फ बिल्लू बादशाह अपनी जीत का क्रम कायम रखने में कामयाब रहे।
ये चुने गए पहली बार पार्षद
वार्ड एक से सूर्य प्रताप, वार्ड दो से संदीप यादव, वार्ड तीन से सुनीता दुग्गल, वार्ड चार से सुकर्म श्योराण, वार्ड पांच से अंकुर मुन्ना, वार्ड छह से संजय रेनू पहली बार पार्षद चुनी गई। इसी तरह वार्ड दस से सरला देवी, वार्ड 13 से कमलेश, वार्ड 14 से जयबीर, वार्ड 16 से अनिल मास्टर, वार्ड 18 से अनिल, वार्ड 21 से सीमा देवी, वार्ड 23 से मनोज उर्फ विक्की, वार्ड 24 से संजू शर्मा, वार्ड 25 से विनोद प्रजापति, वार्ड 30 मनीष गुरेजा पहली बार नप सदन में बैठकर शहर के मुद्दों पर चर्चा कर योजना बनाएंगे।
नगर परिषद यानी छोटी सरकार की परीक्षा में बड़े नेता भी फेल हो गए। नप चेयरपर्सन के लिए दो पूर्व मंत्रियों ने भी चुनावी प्रचार किया था। दो पूर्व मंत्रियों की पुत्रवधू चुनावी मैदान में थी, लेकिन छोटी सरकार की इस परीक्षा में ये सभी बड़े नेता फेल हो गए। जबकि विधायक का कार्ड चल गया। कांग्रेस समर्थित मीनू अग्रवाल जो पूर्वमंत्री रामभजन अग्रवाल परिवार की बहू है और कांग्रेस दिग्गज नेता पूर्वमंत्री किरण चौधरी के आशीर्वाद तले चुनाव लड़ रही थी। इसी तरह आम आदमी पार्टी की इंदू शर्मा भी पूर्वमंत्री डॉ. वासुदेव की पुत्रवधू है।
महज पांच वोट से हार पर नम हुई आंखें
वार्ड 24 में कांटे की टक्कर रही। यहां संजू ने 1149 वोट लिए जबकि उसकी प्रतिद्वंद्वी को मीनाक्षी अग्रवाल को 1144 वार्ड मिले, महज पांच वोट की इस हार से महिला प्रत्याशी के पति की आंख नम हो गई। वह इस हार से टूट गया और मतगणना केंद्र के बाहर आते ही उसकी आंखों से आंसू झलक आए।
किस वार्ड से किसे मिले कितने मत कौन रहा उप विजेता
वार्ड संख्या विजेता वोट उपविजेता वोट अंतर
01 सूर्याकांत 911 बलवान शर्मा 432 479
02 संदीप 947 चिंरजीलाल 413 534
03 सोनिका 575 रेखा 319 256
04 सुक्रम सिंह 1942 रोहित 693 1249
05 अंकुर कौशिक 1112 अनिल कुमार 938 174
06 रेनू 1932 मीनू 1422 510
07 भवानीप्रताप 2482 जोगेंद्र 675 1807
08 सुमिता बजाज 1995 किरणबाला 1133 862
09 मंजू 1478 कविता 678 800
10 सरला 1131 निधि 418 713
11 कर्मबीर यादव 799 अरविंद कुमार 620 179
12 कविता यादव 1151 कुशल यादव 833 318
13 कमलेश 458 शिमला देवी 432 26
14 जयवीर सिंह 818 दीपक 715 103
15 कविता 1139 इंदूबाला 799 340
16 अनिल कुमार 1027 मनोज यादव 799 228
17 सुभाष तंवर 1343 हंसराज 704 639
18 अनीता 840 राज देवी 537 303
19 शिवकुमार 976 कर्मजीत 436 540
20 प्रदीप कौशिक 1183 राकेश कुमार 977 206
21 सीमा देवी 1133 कमला देवी 826 307
22 ज्योति कामरा 1926 शालू तंवर 1834 92
23 मनोज कुमार 1604 कमल 834 770
24 संजू 1149 मीनाक्षी अग्रवाल 1144 05
25 विनोद कुमार 1961 मामनचंद 1912 49
26 विनोद चावला निर्विरोध चुने गए
27 गोविंदराम 2419 राजकुमार 1946 473
28 आकाश मस्ता 1487 उमाकांत 1339 148
29 सुदामा 2210 विजय कुमार 1642 568
30 मनीष 943 बलवान सिंह 655 288
31 सत्येंद्र सिंह 1301 सुनील कुमार 594 707
ये नप दिग्गज पार्षद बचा पाए अपनी साख
चुनावों में वार्ड आठ से लगातार दूसरी बार सुमिता हर्षदीप डुडेजा चुनी गई। वार्ड नौ से पूर्व पार्षद मांगे राम की पुत्रवधू मंजू शर्मा लगातार दूसरी बार जीती। वार्ड 17 से सुभाष तंवर भी दूसरी बार पार्षद चुने हैं। वार्ड 19 से पांच साल के ब्रेक के बाद शिव कुमार गोठवाल दूसरी बार पार्षद बने हैं। दिग्गज पार्षद गोविंदराम उर्फ बिल्लू बादशाह अपनी जीत का क्रम कायम रखने में कामयाब रहे। वे वार्ड 27 से आठवीं बार पार्षद बने। इस बार की खास बात यह रहीं कि उनकी पुत्रवधु प्रीति भी वार्ड 24 से पार्षद बनी है। नप पूर्व चेयरमैन नंदलाल चावला के बेटे विनोद चावला भी निर्विरोध नप पार्षद चुने गए हैं। वार्ड 22 से ज्योति कामरा लगातार चौथी बार पार्षद का ताज अपने नाम कर इतिहास बना चुकी हैं। नप पूर्व चेयरमैन रमेश मस्ता परिवार से आकाश मस्ता ने भी अपने राजनीतिक वजूद को बनाए रखा। वे लगातार दूसरी बार पार्षद बने हैं।
विस्तार
हरियाणा के भिवानी में दिग्गज परिवारों का खेल बिगाड़ते हुए प्रीति भवानी प्रताप नगर परिषद की नई चेयरपर्सन बनीं। उन्हें 27.8 फीसदी यानी 25712 वोट मिले और वे 4305 मतों से विजयी रहीं। आम आदमी पार्टी की इंदू शर्मा 21607 वोटों के साथ उप विजेता रहीं। वहीं भाजपा-जजपा प्रत्याशी प्रीति हर्ष वर्धनमान 16049 मतों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
कांग्रेस समर्थित मीनू अग्रवाल 20782 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। चेयरपर्सन बनीं प्रीति के पति भवानी प्रताप भाजपा से ही है और टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा। साथ ही चुनाव जीतकर दिखा दिया कि भाजपा का टिकट वितरण का फैसला गलत था।
19 जून को हुए मतदान के बाद ही लोगों को बेसब्री से मतगणना का इंतजार था। 1,46264 में से 93189 मत गिरे यानी 63.71 फीसदी मतदान हुआ था। बुधवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई तो मतगणना केंद्र के बाहर भारी संख्या में लोग टकटकी लगाए बैठे थे कि कब परिणाम घोषित हो। पहले राउंड में भाजपा-जजपा प्रत्याशी हर्षवर्धन मान ने 2108 वोट लेकर बाजी मारी।
प्रीति भवानी प्रताप को 1992, मीनू अग्रवाल को 1808, इंदू शर्मा को 1651 वोट मिले। पहले राउंड में पिछड़ने के बाद प्रीति भवानी प्रताप ने दूसरे राउंड में 4223 वोट लेकर जबरदस्त वापसी की। यहां से बनी बढ़त लगातार 10वें राउंड तक कायम रही। 10 राउंड के बाद प्रीति भवानी प्रताप के खाते में 25912 वोट थे। जबकि रनर-अप आप प्रत्याशी को 21607, कांग्रेस समर्थित मीनू को 20782 और भाजपा प्रत्याशी प्रीति रानी को 16049 वोट मिले। 4305 मतों से जीत हासिल कर प्रीति भवानी के सिर जीत का ताज सजा। जीत के बाद भवानी समर्थकों ने शहर में विजयी जुलूस निकाला। भवानी प्रताप को कंधों पर उठाकर जीत की खुशी मनाई।
नगर परिषद के चेयरपर्सन पद के लिए हुए चार कोणिय मुकाबले ने चुनाव को काफी रोमांचक बना दिया। खास बात यह रही कि दिग्गज भाजपा नेताओं के गढ़ में भी भाजपा प्रत्याशी को हार मिली तो भवानी प्रताप 51 बूथों पर इतनी बढ़त ले गए कि 4305 वोटों से जीत मिली। कांग्रेस समर्थित मीनू अग्रवाल 41 बूथों पर जीतने में कामयाब रहीं वहीं आप प्रत्याशी इंदू केेे 29 बूथों पर जीत मिली। भाजपा प्रत्याशी मुख्य चार प्रत्याशियों में बूथ जीतने के मामले में चौथे स्थान पर रही और वे 19 बूथों पर ही जीत दर्ज कर पाए।
नगर परिषद चेयरपर्सन के रोमांचक मुकाबले के बाद हारने वाले दिग्गजों ने मंथन शुरू कर दिया है। मंथन हो रहा है कि वे किस क्षेत्र, किस कॉलोनी और बूथ में हारे। जिसमें हैरानी कर देने वाली बाते सामने आ रही है। दिग्गज भाजपा नेताओं के गढ़ में भाजपा को हार मिली है।
प्रीति भवानी प्रताप ने जीते ये बूथ
प्रीति भवानी प्रताप की बात करें तो उन्होंने बूथ नंबर तीन, आठ, नौ, 19, 20, 21, 24 से 28 तक बूथ, 30 नंबर, 39 से 42 तक के बूथों, 44, 53, 63 से 69 तक के बूथों, 74, 75, 78 से 82 तक के बूथ, 83, 87, 88, 90, 109, 112, 115, 116, 118, 121 से 126 तक के बूथों, 129, 133, 137, 138 बूथ पर जीत दर्ज की है। इनमें काफी बूथ ऐसे है, जहां भाजपा के दिग्गज नेता भी मतदान करते है, उनकी कॉलोनियां शामिल है।
कांग्रेस समर्थित मीनू अग्रवाल ने जीते ये 41 बूथ
कांग्रेस समर्थित मीनू अग्रवाल ने भी बेहतरीन चुनाव लड़ा। वे अनेक भाजपा नेताओं के क्षेत्रों में जीतने में कामयाब रही। बूथ अनुसार बात करें तो बूथ नंबर चार से सात तक, 14 से 17 तक के बूथ, 22, 54, 55, 57, 60, 71, 72, 76, 83, 85, 86, 91 से 100 तक के बूथ, 102 से 105 तक के बूथ, 110, 111, 113, 114, 127, 128, 130, 132 पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
आप प्रत्याशी इंदू शर्मा के नाम रहे 29 बूथ
आप प्रत्याशी इंदू शर्मा ने भी अनेक ऐसे क्षेत्रों में जीत दर्ज की जहां भाजपा और कांग्रेस के नेता है। इंदू शर्मा ने बूथ नंबर 18, 23, 29, 34,36, 37, 43, 45 से 52 तक, 56, 58, 59, 60, 62, 73, 77, 89, 101,106, 117, 119, 120, 136 नंबर बूथों पर जीत दर्ज की।
भाजपा प्रत्याशी प्रीति मान जीत पाई 19 बूथ
भाजपा-जजपा की संयुक्त प्रत्याशी प्रीति हर्षवर्धन मान चेयरपर्सन चुनाव में बुरी तरह पिछड़ी नजर आई। चार मुख्य प्रत्याशियों में वह हर क्षेत्र में चौथे स्थान पर रही। बूथ वाइज जीत में बात करें तो वह 19 बूथों पर ही जीत दर्ज कर पाई। इनमें बूथ नंबर एक, दो, 10 से13 तक बूथ, 31, 32, 33, 35, 38, 70, 107, 108, 131, 134, 135, 139, 140 बूथ पर ही जीत दर्ज कर पाई।
किस राउंड में कौन-कौन से बूथ और वार्ड रहे शामिल
- राउंड बूथ संख्या वार्ड
- 01 एक से 14 1,2,3,4
- 02 15 से 28 4, 5, 6, 7
- 03 29 से 42 8,9,10 और 11
- 04 43 से 56 12,13,14 व 15
- 05 57 से 70 16,17,18 व 19
- 06 71 से 84 20,21 व 22
- 07 85 से 98 22,23 व 24
- 08 99 से 112 24,25,26 व 27
- 09 113 से 126 27,28 व 29
- 10 127 से 140 29,30 व 31
.