{“_id”:”678e24a5c18f434db60a0022″,”slug”:”roadways-and-private-drivers-and-conductors-clashed-over-picking-up-passengers-in-bhiwani-both-groups-kicked-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani: सवारियां बैठाने को लेकर भिड़े रोडवेज व प्राइवेट चालक परिचालक, दोनों गुटों में चले लात-घूसे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मारपीट करते कर्मचारी – फोटो : संवाद
विस्तार
भिवानी में सोमवार सुबह सवारियां बैठाने को लेकर रोडवेज व प्राइवेट बस चालक परिचालकाें में आपस में झगड़ा हो गया। दोनों गुटों में बवानीखेड़ा बस स्टैंड पर आपस में लात-घूसे चले। जिसमें दोनों गुटों के चालक परिचालक घायल हो गए। जिसके बाद दोनों पक्ष जिला नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया।
Trending Videos
दरअसल, सोमवार सुबह हांसी बस स्टैंड से एक निजी बस सवारियों को लेकर चली। उसके बाद रोडवेज बस भी अपने निर्धारित समय पर हांसी से चली। गांव जीताखेड़ी में रोडवेज बस को निजी बस मिली। जिसके बाद सवारियों के चक्कर में बस धीरे चलाने की बात पर दोनों गुटों में बहस हो गई। बहस होने के बाद दोनों बसों के चालक परिचालक के बीच बवानीखेड़ा बस स्टैंड पर इसी बात को लेकर लात-घूसे चले। जिसमें दोनों बसों के चालक परिचालक घायल हो गए।
[ad_2]
Bhiwani: सवारियां बैठाने को लेकर भिड़े रोडवेज व प्राइवेट चालक परिचालक, दोनों गुटों में चले लात-घूसे