{“_id”:”69345979fcc1a3447500d41c”,”slug”:”young-boy-murdered-in-bhiwani-2025-12-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani: महिला के साथ सहमति संबंध में रहता था युवक, भाई का खौला खून, साथियों के साथ मिलकर की हत्या”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुंगड़ निवासी महिला शिखा 2022 में रिंकू के साथ सहमति संबंध में रही थी। इस वजह से शिखा का भाई राहुल, रिंकू से रंजिश रखता था।
रिंकू, मृतक शख्स – फोटो : संवाद
विस्तार
गांव धनाना में शुक्रवार रात एक महिला के साथ तीन साल पहले सहमति संबंध में रहे युवक रिंकू जांगड़ा की रॉड व लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। युवक राजमिस्त्री था। पुलिस ने महिला के झज्जर निवासी भाई सहित पांच नामजदों पर प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
Trending Videos
मुंढाल चौकी प्रभारी अनिल कुमार के मुताबिक धनाना निवासी संजय ने प्राथमिकी में बताया कि उसका भाई रिंकू जांगड़ा (30) रात करीब आठ बजे पड़ोस में ही रहने वाले अपने दोस्त सुनील उर्फ सोनू के घर खाना खा रहा था। उसी समय गांव के ही युवक विक्की घणघस ने फोन कर किसी काम के बहाने रिंकू को घर से बाहर बुलाया पर सोनू ने उसे रोक दिया। खाना खाने के बाद रिंकू अपने घर चला गया। तब फिर विक्की ने उसे फोन किया तो वह बाहर चला गया।
विक्की उसे गांव के मंदिर के पास से बाइक पर बैठाकर धनाना से गांव बडेसरा जाने वाले मोड़ पर ले गया। आरोप है कि वहां पहले से ही झज्जर जिले के गांव कोंट (झज्जर) निवासी राहुल अपने पांच-छह साथियों के साथ खड़ा था। रिंकू के वहां पहुंचते ही राहुल व अन्य ने उस पर रॉड व लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। परिजन गंभीर हालत में रिंकू को जिला नगारिक अस्पताल लेकर गए जहां से चिकित्सकों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया।
[ad_2]
Bhiwani: महिला के साथ सहमति संबंध में रहता था युवक, भाई का खौला खून, साथियों के साथ मिलकर की हत्या