Bhiwani: बैठक में गैर हाजिर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश, मंत्री बोले- अगली बार करूंगा इलाज


बैठक में मौजूद मंत्री देवेंद्र बबली व अन्य अधिकारीगण।

बैठक में मौजूद मंत्री देवेंद्र बबली व अन्य अधिकारीगण।
– फोटो : संवाद

विस्तार

हरियाणा के भिवानी में पंचायत भवन में मंगलवार को आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने बैठक में 12 परिवादों की सुनवाई की और बैठक में गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए।

मंत्री ने कहा कि इस बैठक में नहीं आने वाले अधिकारियों का अगली बैठक में मैं इलाज करूंगा। वहीं बीमा कंपनी को भी किसान की बकाया क्लेम राशि नहीं देने पर संबंधित कमेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और पीड़ित किसान को 15 दिन में ब्याज सहित बकाया क्लेम राशि देने के आदेश दिए।

बैठक में परिवादों की सुनवाई के दौरान गांव खरककलां के किसान सूरजभान शर्मा ने मंत्री के समक्ष बताया कि खरीफ 2021 में कपास की फसल जलभराव में नष्ट हो गई थी। इसका विभाग ने सर्वे कराकर 95 फीसदी नुकसान दर्शाया था। किसान का 88 हजार 823 रुपये भुगतान संबंधित बीमा कंपनी की ओर से देय था।

इसमें किसान को 30 हजार 145 रुपये का भुगतान बीमा कंपनी ने कर दिया। लेकिन 58 हजार 678 रुपये का बकाया भुगतान नहीं किया। इस मामले में कृषि विभाग के अधिकारी भी छह बार कंपनी को रिमांडर भेज चुके थे।

इस पर मंत्री ने 15 दिन के अंदर पीड़ित किसान को कंपनी की ओर से बकाया क्लेम ब्याज सहित दिलाने और इस संबंध में गठित कमेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए। वहीं दूसरे मामले में मंत्री ने बिना वारंट के महिला के घर में घुसने वाले सात पुलिस कर्मचारियों के मामले में भी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को इस मामले की दो सप्ताह में जांच के आदेश दिए।

वहीं दोषी मिलने पर पुलिस कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की बात कही। शहर के लठीयावाला जोहड़ क्षेत्र में कॉलोनी के एक मात्र रास्ते पर चार लोगों द्वारा कब्जा कर निर्माण किए जाने की शिकायत पर भी मंत्री ने सख्ती दिखाई और नगर परिषद अधिकारियों को 10 दिन के अंदर अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर जल्द से जल्द रास्ता खाली कराने के आदेश दिए।

पंचायत मंत्री का विरोध दर्ज कराने वाले सरपंचों पुलिस ने हिरासत में लेकर बाद में छोड़ा

पंचायत मंत्री के विरोध में जिलेभर के सरपंचों ने विरोध जताया। शहर के हुडा सेंट्रल पार्क के बाहर सरपंचों ने विरोध दर्ज किया। इसके बाद वे प्रदर्शन करते हुए पंचायत भवन की तरफ कुच कर गए। जहां पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात था। विरोध दर्ज कराने के दौरान पुलिस से भी सरपंचों की तीखी नोकझोंक और धक्का मुक्की के बाद हल्का बल प्रयोग भी किया गया।

इसके बाद पुलिस ने सरपंचों को हिरासत में लेकर एक बस में बैठाया। मंत्री के कार्यक्रम के बाद सरपंचों को सिवानी व दूर दराज के इलाकों में ले जाकर पुलिस ने छोड़ दिया। सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान आशीष बैनीवाल ने कहा कि मंत्री के आगमन पर विरोध कर रहे सरपंचों के साथ पुलिस ने धक्का मुक्की कर हल्का बल प्रयोग किया है। उनका विरोध मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा।

.


What do you think?

Kurukshetra News: मोबाइल चुराकर अकाउंट से निकाले 70 हजार

IND vs NZ 3rd T20I: दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला, यहां जानें कैसे देख सकेंगे Live मैच