{“_id”:”677a30da25e58ce4d906872e”,”slug”:”refusal-to-accept-child-s-body-even-on-the-second-day-after-postmortem-in-bhiwani-2025-01-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani: पोस्टमार्टम के बाद दूसरे दिन भी बच्चे का शव लेने से इंकार, अस्पताल की चौकी के आगे धरना जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
परिजन – फोटो : संवाद
विस्तार
भिवानी के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन बच्चे की संदिग्ध मौत मामले को लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद दूसरे दिन भी परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। परिजनों ने अस्पताल की पुलिस चौकी के आगे ही धरना जारी रखा। धरने पर जनसंगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Trending Videos
सिविल लाइन पुलिस को दिए बयान में हिसार के आजाद नगर निवासी महिला सन्नी ने बताया था कि उसके 12 साल के बेटे हितेश की वीरवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई थी। जिसे शहर के एक निजी अस्पताल में सुबह दस बजे लाया गया था, लेकिन शाम पांच बजे चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी हालत चिकित्सक ठीक बता रहा था और इलाज करने का भी भरोसा दिलाया था। लेकिन उसके बच्चे को उचित इलाज नहीं मिला।
जिसकी वजह से उसने दम तोड़ दिया। वहीं सिविल लाइन पुलिस ने चिकित्सकों के बोर्ड से शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया और देर शाम को जिला नागरिक अस्पताल परिसर की पुलिस चौकी के आगे ही धरना शुरू कर दिया। धरने पर पहुंचे एडवोकेट सुनीता गोलपुरिया ने कहा कि जब तक आरोपी चिकित्सक पर एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार नहीं किया जाता धरना जारी रहेगा और परिजन शव भी नहीं लेंगे।
[ad_2]
Bhiwani: पोस्टमार्टम के बाद दूसरे दिन भी बच्चे का शव लेने से इंकार, अस्पताल की चौकी के आगे धरना जारी