in

Bhiwani: तोशाम मॉडल संस्कृति स्कूल में स्टाफ की कमी, गुस्साए ग्रामीणाें ने जड़ा ताला; पुलिस मौके पर पहुंची Latest Haryana News

[ad_1]

Lack of staff in Bhiwani Tosham Model Sanskriti School, angry villagers locked it; police reached the spot

प्रदर्शन करते लोग
– फोटो : संवाद

विस्तार


भिवानी के तोशाम में राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तोशाम में जेबीटी अध्यापकों की कमी के चलते ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर सुबह करीब साढ़े सात बजे स्कूल के गेट को ताला लगा दिया। करीब आधे घंटे बाद थाना प्रभारी ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से फोन पर बात कर ताला खुलवाया।

Trending Videos

ग्रामीणों ने करीब एक सप्ताह पहले डीइओ के नाम प्राचार्य सुदेश कुमार को ज्ञापन सौंप था। ग्रामीणों ने बताया कि प्राइमरी स्कूल में 275 विद्यार्थी हैं और केवल तीन अध्यापक हैं। छात्रों की संख्या को देखते विद्यालय में कुल दस अध्यापक होने चाहिए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस बारे में शिक्षा मंत्री, मौलिक शिक्षा निदेशालय व उच्च अधिकारियों को कई बार सूचित कर चुके हैं लेकिन अभी तक अध्यापक नहीं आए हैं।

उन्होंने कहा कि बच्चों की नींव प्राइमरी से होती है और उसमें अध्यापक नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। सरकार शिक्षा पर बड़े बड़े दावे तो करती है, लेकिन स्कूलों में अध्यापक नहीं है। विभाग द्वारा अध्यापक नहीं भेजे जाने पर गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया।

इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी राजसिंह ने बताया कि तीन अध्यापकों को डेपुटेशन पर भेज दिया था लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। अब तीन और अध्यापकों को डेपुटेशन पर भेजा जाएगा।

[ad_2]
Bhiwani: तोशाम मॉडल संस्कृति स्कूल में स्टाफ की कमी, गुस्साए ग्रामीणाें ने जड़ा ताला; पुलिस मौके पर पहुंची

बंसीलाल से हुड्डा तो नहीं सीख पाए, हम जरूर सीखेंगे : सीएम Latest Haryana News

Rewari News: नालों की नहीं हुई सफाई, बारिश से जलभराव बनी गंभीर समस्या Latest Haryana News