{“_id”:”67b6a8576b49088782098683″,”slug”:”four-people-including-sho-and-outpost-in-charge-suspended-for-attempting-to-rob-postal-employee-in-bhiwani-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani: डाक कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट के प्रयास में एसएचओ और चौकी इंचार्ज सहित चार पर गिरी गाज, निलंबित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीसीटीवी में कैद आरोपी – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
डाक कर्मचारी से शहर के पतराम गेट क्षेत्र में दिन दहाड़े लूट प्रयास मामले में शहर थाना एसएचओ और चोकी इंचार्ज सहित चार पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। पुलिस अधीक्षक ने सूचना मिलने के बावजूद देरी से पहुंचने पर चारों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है वहीं इस वारदात को सुलझाने में सीआईए सहित पुलिस की कई टीमें लगी हैं।
Trending Videos
मंगलवार सुबह पतराम गेट पर डाकघर शाखा के बाहर हैंडपंप से पानी की बोतल भरने जा रहे डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट के साथ बाइक पर आए दो बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूट की कोशिश की थी, इस दौरान बदमाश कैश के चक्कर में कर्मचारी का पीठू बैग छीनना चाहते थे, जबकि उसके अंदर कोई कैश नहीं बल्कि कर्मचारी का ही जरूरी सामान था। सरे बाजार बदमाश पिस्तौल लहराते हुए वहां से भाग गए थे। ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज किया।
सूचना पर देरी से पहुंचने की वजह से पुलिस अधीक्षक ने सिटी पुलिस थाना एसएचओ सत्यनारायण सहित चौकी इंचार्ज व पीसीआर और रायडर इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। सीआईए पुलिस अब इस मामले में बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल आरोपियों की तलाश में जुटी है।
[ad_2]
Bhiwani: डाक कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट के प्रयास में एसएचओ और चौकी इंचार्ज सहित चार पर गिरी गाज, निलंबित