in

Bhiwani: टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज मिनी बस, करीबन दो दर्जन लोग घायल; तीन की हालत गंभीर Latest Haryana News

Bhiwani: टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज मिनी बस, करीबन दो दर्जन लोग घायल; तीन की हालत गंभीर Latest Haryana News

[ad_1]


अस्पताल में पहुंचे लोग
– फोटो : संवाद

विस्तार


भिवानी के कस्बा बवानीखेड़ा में हांसी-भिवानी मुख्य मार्ग भिवानी डिपो की रोडवेज बस का टायर फटने से सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में लगभग दो दर्जन के करीबन सवारियां चोटिल हो गई। जिनमें एक दर्जन के करीबन घायलों को बवानीखेड़ा अस्पताल लाया गया। जिनमें तीन की हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया। घायलों से मिलने के लिए सामान्य अस्पताल में एडीसी हर्षित कुमार व जीएम रोडवेज दीपक कुंडू भी पहुंचे। 

Trending Videos

बवानीखेड़ा के हांसी-भिवानी मुख्य मार्ग पर स्थित पैट्रोल पंप के पास बवानीखेड़ा से हांसी जा रही  रोडवेज बस का टायर फट गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस सवारियों से भरी हुई थी और बस पलटने से मार्ग पर लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग गई। लोगों ने सवारियों को बाहर निकालने का प्रयास किया।

सूचना मिलते ही 112, पुलिस टीम, एंबुलेंस टीम पहुंची और घायलों को सामान्य अस्पताल लाया गया। हालांकि अनेक घायलों को परिजन अन्य अस्पताल ले गए। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार करने के पश्चात भिवानी रेफर कर दिया। अधिकारी साहिल ने बताया कि स्थानीय अस्पताल, तोशाम, जमालपुर व धनाना आदि से एंबुलेंस के सहारे उनके पास 11 मरीजों को लाया गया। जिनमें तीन की हालत अधिक गंभीर थी। जिन्हें भिवानी सामान्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

[ad_2]
Bhiwani: टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज मिनी बस, करीबन दो दर्जन लोग घायल; तीन की हालत गंभीर

दो माह के अंदर छपार गांव होगा नशामुक्त : एसपी  Latest Haryana News

दो माह के अंदर छपार गांव होगा नशामुक्त : एसपी Latest Haryana News

Russia Ukraine War: रूस के लिए लड़ रहे 200 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए – India TV Hindi Today World News

Russia Ukraine War: रूस के लिए लड़ रहे 200 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए – India TV Hindi Today World News