{“_id”:”67a33f2c638834026a0b5abe”,”slug”:”education-minister-suspended-consolidation-aco-veerbhan-in-meeting-of-district-grievance-redressal-committee-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani: जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिक्षामंत्री ने किया चकबंदी के एसीओ वीरभान को निलंबित, बोले…”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा – फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने भिवानी की जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में भिवानी चकबंदी के एसीओ वीरभान को निलंबित करने का आदेश दिया। ये अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचा था। इस दौरान बैठक में शिक्षा मंत्री ने 16 परिवाद सुने और 11 का मौके पर निपटान कर दिया। जबकि पांच परिवादों को लंबित रख अगली बैठक में सुनने का आश्वासन दिया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि बजट पर चर्चा हो चुकी है।
Trending Videos
किसान, व्यापारी, आमजन व शिक्षा सभी पक्षों का ध्यान कर जनता के हित में हरियाणा का बजट होगा। शिक्षामंत्री ने कहा कि एचटेट में देरी का कारण शिक्षा बोर्ड में चेयरमैन या अन्य अधिकारियों की नियुक्ति की कमी नहीं, बल्कि तकनीकी दूरियां की जा रही दूर, जल्द एचटेट होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य, नई शिक्षा नीति में एनसीईआरटी व एससीईआरटी में मीटिंग कर नए पाठ्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं। मंत्री का दावा है कि दिल्ली में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि पॉलिसी मैटर से संबंधित 60 प्रतिशत के लगभग समस्याएं दो से तीन माह के कार्यकाल में निपटाई गई हैं।
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में दो दिवसीय विज्ञान सम्मेलन का हुआ शुभारंभ
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के प्रेमनगर स्थित परिसर में विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बतौर मुख्य अतिथि व विधायक घनश्याम सर्राफ ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मंत्री ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को संबोधित किया।
मंत्री ने भारत को 2047 तक विश्व गुरू बनाने के लिए युवाओं के योगदान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने युवाओं को एक अच्छे वैज्ञानिक, चिकित्सक के साथ साथ एक अच्छा राजनेता बनने का आह्वान किया। बता दें कि विज्ञान सम्मेलन में भिवानी व दादरी जिले के 65 विद्यालयों के लगभग 800 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। दो दिवसीय विज्ञान सम्मेलन में विद्यार्थियों द्वारा मॉडल भी प्रस्तुत किए गए।
[ad_2]
Bhiwani: जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिक्षामंत्री ने किया चकबंदी के एसीओ वीरभान को निलंबित, बोले…