{“_id”:”675bd1376ee0f095250cc3d6″,”slug”:”accident-happened-while-returning-from-a-birthday-party-in-bhiwani-two-youths-died-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani: जन्मदिन पार्टी से लौटते समय हुआ हादसा, दो युवकों की मौत; पलटा खाकर तीन पेड़ो से टकराई गाड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी – फोटो : संवाद
विस्तार
भिवानी में वीरवार करीब दस बजे गांव सुंगरपुर से खारियावास मार्ग पर नहर के समीप एक डीजे लगी पिकअप गाड़ी कीकरों के पेड़ से जा टकराई। इस सड़क हादसे में गांव संडवा निवासी सोमबीर और ढिलू उर्फ सुनील नामक दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया वहीं तोशाम पुलिस ने जिला नागरिक अस्पताल में दाेनों शवों का शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराया।
Trending Videos
गांव संडवा निवासी अपनी डीजे लगी पिकअप गाड़ी में संडवा निवासी सोमबीर की जन्म दिवस की पार्टी से गांव खारियावास की तरफ वीरवार देर रात दस बजे जा रहा था। अचानक ही उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और सड़क किनारे करीब तीन पेड़ों से उनकी टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि गांव संडवा निवासी सोमबीर और ढिलू उर्फ सुनील की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तोशाम पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर जिला नागरिक अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करा इस संबंध में इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की वहीं दोनों घायलों का भी उपचार चल रहा है।
[ad_2]
Bhiwani: जन्मदिन पार्टी से लौटते समय हुआ हादसा, दो युवकों की मौत; पलटा खाकर तीन पेड़ो से टकराई गाड़ी