“_id”:”670a92681845e69b4e07c540″,”slug”:”ravana-kumbhakarna-and-meghnad-effigies-were-burnt-with-green-fireworks-and-cultural-programs-in-bhiwani-2024-10-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani: ग्रीन आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद पुतला दहन”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
दर्शकों की भीड़ की वजह से व्यवस्था बनाने में भी आयोजकों को खूब पसीना बहाना पड़ा। इस दौरान पुलिस सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त दिखाई दिए।
भिवानी में रावण दहन। – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक विजय दशमी पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर ग्रीन आतिशबाजी का भी शहरवासियों ने खूब लुफ्त उठाया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद पुतलों का दहन किया।
Trending Videos
शहर के सेठ किरोड़ीमल पार्क में श्री अग्रसैन रामलीला कमेटी की ओर से चार दिवसीय रामलीला मंचन के बाद 100 फुट ऊंचे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। दहन से पहले रामलीला के कलाकारों ने अद्भुत अभिनय का परिचय दिया। इस मौके पर दिल्ली से विशेष तौर पर आमंत्रित कलाकारों ने भी नृत्य के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाए।
इसके बाद राम के बाण के साथ ही एक-एक कर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों से धमाके के साथ आग की गगनचुंभी लपटें उठने लगी। इस दृश्य को दर्शक अपने मोबाइल फोन में भी कैद करने में जुटे रहे।
[ad_2]
Bhiwani: ग्रीन आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद पुतला दहन