in

Bhiwani: कार और स्कूटी की टक्कर में बच्चे समेत चार घायल, परीक्षा के लिए जा रहे थे हिसार Latest Haryana News

Bhiwani: कार और स्कूटी की टक्कर में बच्चे समेत चार घायल, परीक्षा के लिए जा रहे थे हिसार Latest Haryana News

[ad_1]


हादसा
– फोटो : संवाद

विस्तार


कस्बा बवानीखेड़ा में जमालपुर-बवानीखेड़ा मार्ग पर रेलवे लाइन के पास रविवार को एक मारुति स्विफ्ट व एक्टिवा स्कूटी की टक्कर हो गई। जिसमें एक्टिवा चालक सहित एक 10 वर्षीय बच्चा व दो अन्य घायल हो गए। सभी घायलों का कस्बे के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद बच्चे को गंभीर हालत में डॉक्टरों ने भिवानी रेफर दिया तथा एक अन्य को उसके परिजन हिसार ले गए। 

Trending Videos

जानकारी के अनुसार मिताथल निवासी गाड़ी चालक सोनू अपने ही परिवार के 10 वर्षीय प्रतीक, मनीष व काजल व किरण को अपनी गाड़ी में लेकर हिसार परीक्षा दिलाने ले जा रहा था। जब वह जमालपुर मार्ग पर पहुंचा तो सामने कस्बा वासी तेजपाल अपनी स्कूटी लेकर अपने खेतों की ओर जा रहा था। अचानक स्कूटी को देखकर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया तथा गाड़ी स्कूटी को टक्कर मार मार्ग के पास ही खड़े पेड़ से जा टकराई। जिसके चलते 10 वर्षीय प्रतीक, मनीष व काजल को चोटें आई। मौके पर मार्ग से आ रहे मिलकपुर निवासी जितेंद्र यादव जोकि बवानी खेड़ा की ओर आ रहे थे। वे उन्हें अपनी गाड़ी में लेकर नागरिक अस्पताल बवानी खेड़ा लेकर आए जहां उनका उपचार करवाया। प्रतीक की हालत गंभीर होने के चलते उसे भिवानी रेफर कर दिया तथा तेजपाल को भी सिर, हाथ, पैरों में चोटें आई है। 

तेजपाल के परिजन उसे हिसार ले गए। मौके पर पहुंची 112 पुलिस के कर्मचारी एचसी महेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा घायलों की मदद की। वहीं दूसरी ओर बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। नागरिक अस्पताल के डॉक्टर नीरज ने बताया कि दुर्घटना में घायल प्रतीक की हालत ज्यादा गंभीर है। वहीं दूसरी ओर तेजपाल के भी सर में ज्यादा चोट लगी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बवानीखेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि भी नागरिक अस्पताल पहुंचे तथा  चिकित्सा अधिकारी से घायलों का हाल-चाल जाना तथा उन्हें हर प्रकार की चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने का आदेश दिया।

 

[ad_2]
Bhiwani: कार और स्कूटी की टक्कर में बच्चे समेत चार घायल, परीक्षा के लिए जा रहे थे हिसार

VIDEO : भिवानी में सड़क दुर्घटना में एक बच्चे समेत चार घायल Latest Haryana News

VIDEO : भिवानी में सड़क दुर्घटना में एक बच्चे समेत चार घायल Latest Haryana News

Sirsa News: ठंड से जनजीवन प्रभावित,  छह दिनों से सिरसा जिले का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से कम Latest Haryana News

Sirsa News: ठंड से जनजीवन प्रभावित, छह दिनों से सिरसा जिले का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से कम Latest Haryana News