संवाद न्यूज एजेंसी, तोशाम
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 10 Jun 2022 11:17 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
तोशाम क्षेत्र के गांव पटौदी में शराब के ठेकेदार ने कारिंदों के साथ मिलकर घर में सो रहे एक परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। पटौदी निवासी सतबीर के परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि पांच छह गाड़ियों में बैठकर आए आरोपियों ने परिवार के लोगों को जान से मारने की कोशिश की।
मारपीट में सतबीर और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार रात साढ़े 9 बजे की है। हंगामा सुनकर आए ग्रामीणों ने परिवार की जान बचाई। वहीं घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे गांव पटौदी के बस स्टैंड पर रोड जाम कर दिया। तोशाम-बहल मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया है। काफी तादाद में महिलाएं भी रोड पर बैठी हुई हैं। ग्रामीण पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।
.