[ad_1]
Somnath Temple: ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ (Ola Electric IPO) की सफलता ने सीईओ भविष अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) को खुश कर दिया है. सुबह आईपीओ की लिस्टिंग बहुत सुस्त हुई थी. इसके बाद निवेशकों ने इस पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते इसने शुक्रवार को अपर सर्किट लगा दिया. भविष अग्रवाल की नेट वर्थ भी एक ही दिन में लगभग दोगुनी हो गई. इसके बाद शनिवार को ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ सोमनाथ ज्योतिर्लिंग (Somnath Temple) के दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने इसे एक शानदार अनुभव बताया है.
सोमनाथ मंदिर की सुंदरता और शांति से हूं अभिभूत
भविष अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज गुजरात में स्थित सोमनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किए. मंदिर की सुंदरता और शांति को देखकर अभिभूत हूं. ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ ने शुक्रवार को शेयर मार्केट पर कमाल कर दिया था. बिना कोई लिस्टिंग गेन दिए सुस्त शुरुआत के बाद शाम होते-होते कंपनी के शेयर पहले दिन ही अपर सर्किट लगाकर बंद हुए थे. इसके साथ ही भविष अग्रवाल अब अरबपतियों के क्लब में एंट्री कर चुके हैं.
आईपीओ की लिस्टिंग मेरे जीवन का शानदार हिस्सा
एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि आईपीओ की लिस्टिंग मेरे जीवन का एक शानदार हिस्सा है. वह अभी भी इस खूबसूरत लम्हे को स्वीकारने में जुटे हुए हैं. कल तक यह एक प्रक्रिया थी. हामरी मेहनत रंग लाई है. हमें भारत को दुनिया का सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वेहिकल टू व्हीलर मार्केट बनाना है. हालांकि, अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. हमें अपने सपनों का देश बनाने के लिए मेहनत में जुट जाना होगा. अब हमारी इस यात्रा में लोगों का पैसा और भरोसा भी साथ है.
Went to seek blessings of Lord Shiva at the Somnath temple in Gujarat today.
Mesmerised by the beauty and peace of the temple ❤️🙏🏼 pic.twitter.com/n2kYcT5qkH
— Bhavish Aggarwal (@bhash) August 10, 2024
एक दिन में दोगुनी हो भविष अग्रवाल की दौलत
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर लिस्टिंग वाले दिन ही 20 फीसदी चढ़कर अपर सर्किट लगाकर 91.20 रुपये पर बंद हुए. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे तक कंपनी के शेयरों 16 फीसदी उछाल मार चुके थे. इसके चलते भविष अग्रवाल की नेट वर्थ 1.40 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी. शुक्रवार शाम को जब कंपनी के शेयरों पर 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा, तब तक उनकी संपत्ति 2.6 अरब डॉलर हो चुकी थी. एक ही दिन में भविष अग्रवाल की नेट वर्थ लगभग दोगुनी हुई है.
ये भी पढ़ें
Indian Railways: 10000 रुपये का हुआ ट्रेन टिकट, सस्ती मिल रही फ्लाइट, रेलवे है या एयरलाइन
[ad_2]
Bhavish Aggarwal: ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ की सफलता के बाद सोमनाथ दर्शन के लिए पहुंचे भविष अग्रवाल