in

BGMI में चल रहा Freedom Face-Off टूर्नामेंट, यहां देखें 16 टीम्स के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Today Tech News

[ad_1]

BGMI: अगर आप बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई खेलना पसंद करते हैं तो यह आपके लिए एक काम की और अच्छी ख़बर होगी. दुनिया के सबसे पॉपुलर गेमिंग डेवलपर क्राफ्टन ने अपने इंडियन गेम बीजीएमआई के लिए एक नया टूर्नामेंट करा रखा है. इस टूर्नामेंट का नाम BGMI Freedom Face Off है. इस टूर्नामेंट का आयोजन Independence Day के मौके पर किया गया था.

BGMI का नया टूर्नामेंट

यह दो दिन का टूर्नामेंट है, जिसकी शुरुआत 16 अगस्त को हुई है और यह 17 अगस्त यानी आजतक चलने वाला है. दो दिन के इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. ये सभी टीम इस टूर्नामेंट के अलग-अलग राउंड के दौरान आपस में भिड़ेंगी और जो अंतिम तक रहेगा वही विजेता बनेगा.

कुल 16 टीमों ने लिया हिस्सा

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के इस टूर्नामेंट फ्रीडम फेस-ऑफ का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट के हर मैच को अलग-अलग मोड में खेला जाएगा. इसके मैच वाओ मोड, पेलोड मोड, एरिना बैटल मोड में खेलें जाएंगे. इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 16 टीमों की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • Team Mortal
  • Team Scout
  • Team Dynamo
  • Team Shreeman
  • Team SPIKE
  • Team JONATHAN
  • Team Manty
  • Team Alpha Clasher
  • Team LoLzzGaming
  • Team RALAKONE
  • Team Clutchgod
  • Team Destro
  • Team Mayur
  • Team MAVI
  • Team Kaztro
  • Team SMR Gaming

यूट्यूब पर होगी इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग

इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है. अगर आप इस टूर्नामेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो आप बीजीएमआई यानी BGMI (Battlegrounds Mobile India) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जाकर इस टूर्नामेंट को लाइव देख सकते हैं. आप इस टूर्नामेंट में  हो रहे मैचों को देखकर एक नया अनुभव पा सकते हैं और अपनी गेमिंग स्किल्स को भी बेहतर बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

खुशखबरी! बेहद कम कीमत में लॉन्च हुआ एक कमाल का स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

[ad_2]
BGMI में चल रहा Freedom Face-Off टूर्नामेंट, यहां देखें 16 टीम्स के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग

टैक्सपेयर्स को आयकर विभाग ने किया सतर्क! आईटीआर रिफंड के नाम पर खाली हो रहा खाता, जानें कैसे Business News & Hub

चरखी दादरी में सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल: 3 माह से न वेतन नहीं मिल पाया वेतन, नगर परिषद कार्यालय में दिया धरना – Charkhi dadri News Latest Haryana News