in

Best mutual fund: इन लॉर्ज कैप म्यूचुअल फंड ने 5 साल में औसतन 20% से अधिक रिटर्न दिया, आपका किसी में निवेश? – India TV Hindi Business News & Hub

Best mutual fund: इन लॉर्ज कैप म्यूचुअल फंड ने 5 साल में औसतन 20% से अधिक रिटर्न दिया, आपका किसी में निवेश? – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE लॉर्ज कैप म्यूचुअल फंड

हाल के समय में म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में आसानी से निवेश और FD के मुकाबले मिल रहा ज्यादा रिटर्न निवेशकों को एमएफ की ओर आकर्षित करा रहा है। आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड निवेशक निवेश करने से पहले विभिन्न योजनाओं द्वारा दिए गए रिटर्न की तुलना करते हैं। आम तौर पर, खुदरा निवेशक एक म्यूचुअल फंड स्कीम को दूसरे से चुनने से पहले उसी श्रेणी की योजनाओं द्वारा दिए गए रिटर्न की तुलना करते हैं। हालांकि, सिर्फ रिटर्न देखकर निवेश करना सही फैसला नहीं होता है। फाइनेंशियल सलाहकारों का कहना है कि फंड का प्रदर्शन, फंड मैनेजर, सेक्टर आदि का भी ध्यान देना जरूरी होता है। 

लॉर्ज कैप फंड में कम जोखिम

आज हम आपको पिछले 5 साल में अच्छे रिटर्न देने वाले लॉर्ज कैप फंड की तुलना कर रहे हैं। ये फंड अपनी एयूएम का कम से कम 80 प्रतिशत लार्ज-कैप स्टॉक में निवेश करते हैं। लार्ज-कैप स्टॉक उन कंपनियों के होते हैं, जिनका बाजार पूंजीकरण शीर्ष 100 कंपनियों में शामिल होता है। इसलिए इन कंपनियों में निवेश पर कम जोखिम होता है। बाजार में गिरावट  आने पर इनके स्टॉक कम गिरते हैं। वहीं, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों के स्टॉक तेजी से नीचे आते हैं। 

लार्ज कैप फंड 5 साल का औसतन रिटर्न (%)

  • आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी फंड: 20.27
  • बंधन लार्ज कैप फंड: 20.50
  • बड़ौदा बीएनपी परिबास लार्ज कैप फंड: 21.22
  • केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड: 21.10
  • एडलवाइस लार्ज कैप फंड: 20.32
  • एचडीएफसी टॉप 100 फंड: 20.70
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड: 22.33
  • इन्वेस्को इंडिया लार्जकैप फंड: 20.78
  • जेएम लार्ज कैप फंड: 20.74
  • कोटक ब्लूचिप फंड: 20.89
  • निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड: 23.41

(स्रोत: एएमएफआई; 22 अगस्त, 2024 तक नियमित रिटर्न)

फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें 

जैसा कि ऊपर दी गई तालिका में देखा जा सकता है, निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ने 23.41 प्रतिशत का सर्वाधिक रिटर्न दिया, जिसके बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड (22.33 प्रतिशत) का स्थान रहा। 20 प्रतिशत से अधिक रिटर्न देने वाली अन्य लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड योजनाओं में आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी फंड, बंधन लार्ज कैप फंड, केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड और बड़ौदा बीएनपी पारिबा लार्ज कैप फंड शामिल हैं। हालांकि, यह जानना जरूरी है कि म्यूचुअल फंड स्कीम के पिछले रिटर्न उसके भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं देते हैं। किसी भी फंड में निवेश करने से पहले ऑफर से जुड़े दस्तावेज़ों को ध्यान से पढ़ें और निर्णय लेने से पहले सेबी-पंजीकृत निवेश सलाहकार से बात करें।

Latest Business News



[ad_2]
Best mutual fund: इन लॉर्ज कैप म्यूचुअल फंड ने 5 साल में औसतन 20% से अधिक रिटर्न दिया, आपका किसी में निवेश? – India TV Hindi

Rewari News: छात्राओं ने रैली निकाल कर मतदान के प्रति किया जागरूक  Latest Haryana News

Rewari News: छात्राओं ने रैली निकाल कर मतदान के प्रति किया जागरूक Latest Haryana News

Rewari News: बिना अनुमति के विज्ञापनों का नहीं कर सकेंगे प्रसारण  Latest Haryana News

Rewari News: बिना अनुमति के विज्ञापनों का नहीं कर सकेंगे प्रसारण Latest Haryana News