सोमवार को शेयर बाजार में BEML लिमिटेड के शेयरों ने ज़बरदस्त छलांग लगाई. कंपनी के FY26 के लिए मजबूत आउटलुक और शानदार तिमाही नतीजों के चलते निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ा, जिससे BEML के शेयर में दिन के दौरान 14 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई.
NSE पर BEML का शेयर 14.16 फीसदी चढ़कर 4,244.4 के अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. दो ट्रेडिंग सेशनों से इस स्टॉक में लगातार तेजी देखी जा रही है. हालांकि दोपहर 3 बजे के करीब शेयर थोड़ी गिरावट के साथ 4,180 के आसपास ट्रेड करता दिखा.
ऑर्डर बुक में बड़ा उछाल, FY26 के लिए दमदार प्लान
BEML ने जानकारी दी है कि FY26 के अंत तक कंपनी की ऑर्डर बुक 22,000 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है, जो फिलहाल 14,000 करोड़ के आसपास है. इसके साथ ही कंपनी ने 20 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ और लगभग 14.5 फीसदी मार्जिन का टारगेट रखा है. यही बात निवेशकों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है.
तिमाही नतीजे भी रहे दमदार
मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में BEML ने 287.55 करोड़ का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 256.80 करोड़ से लगभग 11.9 फीसदी ज्यादा है. कंपनी की आय भी बढ़कर 1,656.36 करोड़ हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,518.25 करोड़ थी. हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की कुल आय घटकर 4,045.95 करोड़ रही, जो पिछले साल 4,096.56 करोड़ थी. फिर भी, कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 292.52 करोड़ पहुंच गया है, जो एक मजबूत संकेत है.
क्या करती है BEML?
BEML Limited, जिसे पहले Bharat Earth Movers Limited के नाम से जाना जाता था, एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है. यह खनन, निर्माण, रक्षा और रेल/मेट्रो क्षेत्रों में इस्तेमाल होने वाली भारी मशीनरी बनाती है. BEML के मजबूत गाइडेंस, ऑर्डर बुक में उछाल और लगातार बेहतर हो रहे तिमाही नतीजों ने बाजार में कंपनी को फिर से चर्चा में ला दिया है. FY26 में कंपनी के ग्रोथ टारगेट्स और रणनीतियों को देखते हुए यह शेयर निवेशकों के रडार पर बना रहेगा.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: इंडियंस ने दिया तुर्किए को एक और बड़ा झटका, टिकट कराया कैंसिल और गिर गए Turkish Airlines के शेयर
Source: https://www.abplive.com/business/beml-shares-surged-stock-rose-14-percent-in-a-day-excellent-fy26-guidance-boosted-investor-confidence-2951205

