in

Belrise Industries IPO में इस तारीख से लगा सकेंगे बोली, जानें कितना है प्राइस बैंड Business News & Hub

Belrise Industries IPO में इस तारीख से लगा सकेंगे बोली, जानें कितना है प्राइस बैंड Business News & Hub

Photo:OFFICIAL WEBSITE दिसंबर 2024 तक कंपनी की 10 राज्यों में 17 मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी है।

ऑटोमोटिव कम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपने 2,150 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 85-90 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, आरंभिक शेयर बिक्री 21 मई को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगी और 23 मई को खत्म होगी। साथ ही बेलराइज इंडस्ट्रीज ने घोषणा की कि एंकर निवेशकों के लिए एक दिवसीय बोली 20 मई को खुलेगी।

इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम

खबर के मुताबिक, रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक, आईपीओ पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है, जिसमें बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) घटक नहीं है। प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, कंपनी लोन के भुगतान के लिए 1,618 करोड़ रुपये की आय का इस्तेमाल करने का इरादा रखती है। दिसंबर 2024 तक कंपनी के खातों में करीब 2,600 करोड़ रुपये की उधारी थी। बेलराइज इंडस्ट्रीज भारत में स्थित एक ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो दोपहिया, तिपहिया, चार पहिया, वाणिज्यिक वाहनों और कृषि वाहनों के लिए सुरक्षा-महत्वपूर्ण प्रणालियों और अन्य इंजीनियरिंग समाधानों की एक विविध रेंज पेश करती है।

कंपनी का कारोबार

बेलराइज इंडस्ट्रीज अपने उत्पादों की मार्केटिंग घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया, जिसका संचालन ऑस्ट्रिया, स्लोवाकिया, यूके, जापान और थाईलैंड सहित कई बाजारों में फैला हुआ है। कंपनी का ग्राहकों के साथ लंबे समय से संबंध है, जिसमें बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, जगुआर लैंड रोवर और रॉयल एनफील्ड मोटर्स जैसे प्रमुख बहुराष्ट्रीय ओईएम शामिल हैं। दिसंबर 2024 तक इसकी 10 राज्यों में 17 मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्तीय मोर्चे पर देखें तो कंपनी का परिचालन राजस्व पिछले वित्त वर्ष के 6,582.50 करोड़ रुपये से 13.7 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2024 के लिए 7,484.24 करोड़ रुपये हो गया, और कर के बाद लाभ पिछले वित्त वर्ष के 313.66 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2024 के लिए 310.88 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि इश्यू साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/ipo/belrise-industries-ipo-will-open-for-subscription-on-21-may-sets-price-band-at-rs-85-90-per-share-2025-05-16-1135850

85,000 रुपये वाला iPhone हो सकता है 2.5 लाख का! ट्रंप के बयान पर मचा हड़कंप Today Tech News

85,000 रुपये वाला iPhone हो सकता है 2.5 लाख का! ट्रंप के बयान पर मचा हड़कंप Today Tech News

BALH New Season: ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीजन में उलट-फेर, ये एक्ट्रेस बनेगी विलेन…पलटेगी कहानी Latest Entertainment News

BALH New Season: ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीजन में उलट-फेर, ये एक्ट्रेस बनेगी विलेन…पलटेगी कहानी Latest Entertainment News