[ad_1]
Bharat Electronics Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र की डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) के स्टॉक में जोरदार उछाल आने की संभावना है. कंपनी को रक्षा मंत्रालय से रडार के डिलिवरी के लिए मिले हजारों करोड़ रुपये का आर्डर शेयर में जोश भरने वाला है. रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के लिए अश्विनी रडारों (Ashwini Radars) के सप्लाई और सर्विस करने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ 2463 करोड़ रुपये के आर्डर पर हस्ताक्षर किया है.
स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइल किए गए रेगुलेटरी फाइलिंग में नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने बताया कि बीईएल ने अश्विनी रडारों की सप्लाई और सर्विस के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ 2463 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. इस रडार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के इलेक्ट्रॉनिक्स और रडार विकास प्रतिष्ठान द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है.
यह रडार उच्च गति वाले लड़ाकू विमानों से लेकर मानवरहित विमानों (ड्रोन) और हेलीकॉप्टरों जैसे धीमी गति से चलने वाले लक्ष्यों पर नजर रखने में सक्षम है. बीईएल ने कहा, ईसीसीएम विशेषज्ञताओं के साथ ये मोबाइल राडार सभी भूभागों में तैनात करने योग्य है. इसके साथ ही मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 में बीईएल को 17030 करोड़ रुपये का आर्डर मिल चुका है.
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रडार की प्राप्ति से भारतीय वायुसेना की ऑपरेशनल तैयारियों में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के सरकारी प्रयासों के तहत, रक्षा मंत्रालय ने 2,906 करोड़ रुपये की लागत से ‘लो-लेवल ट्रांसपोर्टेबल रडार-एलएलटीआर’ (अश्विनी) की खरीद के लिए बीईएल के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.’’
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का स्टॉक बुधवार 12 मार्च के क्लोजिंग सेशन में 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 277 रुपये के करीब क्लोज हुआ था. शेयर बाजार गिरावट के दौरान स्टॉक अपने हाई से 25 फीसदी से ज्यादा नीचे गिर चुका है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस बीईएल के शेयर को लेकर बेहद पॉजिटिव हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
सेंसेक्स में आएगा तूफान, भारतीय स्टॉक मार्केट को लेकर Morgan Stanley ने की बड़ी भविष्यवाणी

[ad_2]
BEL Share Price: रक्षा मंत्रालय से मिले हजारों करोड़ के आर्डर से इस डिफेंस स्टॉक का जोश हाई