in

BCCI में कैसे कोई आम शख्स पा सकता है नौकरी? मीडिया मैनेजर की कैसे होती है भर्ती? जानें सबकुछ Today Sports News

BCCI में कैसे कोई आम शख्स पा सकता है नौकरी? मीडिया मैनेजर की कैसे होती है भर्ती? जानें सबकुछ Today Sports News

[ad_1]

How to get job in BCCI: BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, जो भारत में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों को संचालित करता है. बीसीसीआई का हेडक्वार्टर मुंबई में है, जिसके प्रेसिडेंट अभी रोजर बिन्नी हैं. यदि कोई आम आदमी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में नौकरी करने की चाह रखता है, तो इसकी प्रक्रिया बेहद जटिल हो सकती है. यहां जानिए इस बारे में सबकुछ. बीसीसीआई में केवल खेल ही नहीं बल्कि मेडिकल और टेक्निकल समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग भी काम करते हैं.

बीसीसीआई में नौकरी पाने के लिए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में डिग्री होना फायदेमंद सिद्ध हो सकता है. वहीं मार्केटिंग की अच्छी समझ भी एक आम इंसान को यहां नौकरी दिला सकती है. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री से अधिक यहां अनुभव आपके काम आ सकता है. बीसीसीआई में नौकरी के लिए एक व्यक्ति को क्रिकेट की अच्छी समझ होना बहुत जरूरी है.

उदाहरण के तौर पर पिछले वर्ष बोर्ड में मार्केटिंग क्षेत्र में जनरल मैनेजर पद की वैकेंसी निकली थी. उसके लिए मास्टर्स डिग्री, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री के साथ-साथ मार्केटिंग और सेल्स का अनुभव भी जरूरी था. इस पद के लिए मार्केटिंग के क्षेत्र में 15 साल का अनुभव और टीम को लीड करने का अच्छा खासा अनुभव भी मांगा गया था. बताया जाता है कि यहां फ्रेशर्स के लिए बहुत कम वैकेंसी निकलती हैं, जिससे काफी हद तक साफ हो जाता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में नौकरी के लिए किसी भी क्षेत्र में अनुभव जरूरी होता है.

वहीं कोई व्यक्ति BCCI में बतौर मीडिया मैनेजर काम करना चाहता है तो उसके पास बिजनेस मैनेजमेंट या कम्यूनिकेशन में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. जिस क्षेत्र में वैकेंसी निकली है, उसमें 4 साल से ज्यादा अनुभव चाहिए होता है और प्रोजेक्ट मैनेजर के रोल के लिए भी यही क्वालीफिकेशन चाहिए होती हैं.

बीसीसीआई में मार्केटिंग, मैनेजमेंट, कोचिंग, स्पोर्ट्स साइंस और मेडिसिन, के अलावा भी कई क्षेत्रों के लोग यहां काम करते हैं. फिजियोथेरेपिस्ट, गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच के अलावा फाइनेंस, वीडियो एडिटिंग, सोशल मीडिया अकाउंट्स संभालने जैसी नौकरियां भी यहां मौजूद हैं. बता दें कि राज्य क्रिकेट संघ भी BCCI के अंतर्गत आते हैं. इसलिए राज्य क्रिकेट संघों में निकलने वाली नौकरियां भी बीसीसीआई के अंतर्गत ही आती हैं.

यह भी पढ़ें:

पहले 2 मैचों में बने 3365 रन, अब लॉर्ड्स पिच से क्या उम्मीद? क्या यहां भी बरसेंगे खूब सारे रन; जानें पिच रिपोर्ट

[ad_2]
BCCI में कैसे कोई आम शख्स पा सकता है नौकरी? मीडिया मैनेजर की कैसे होती है भर्ती? जानें सबकुछ

Three men guilty over U.K. arson attack on Ukraine-linked businesses ordered by Wagner Today World News

Three men guilty over U.K. arson attack on Ukraine-linked businesses ordered by Wagner Today World News

How the Sanskrit feature film Padmagandhi aims to promote the language Latest Entertainment News

How the Sanskrit feature film Padmagandhi aims to promote the language Latest Entertainment News