in

BCCI ने दिया सचिन तेंदुलकर को अनोखा सम्मान, ‘मास्टर ब्लास्टर’ जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे Today Sports News

BCCI ने दिया सचिन तेंदुलकर को अनोखा सम्मान, ‘मास्टर ब्लास्टर’ जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे Today Sports News

[ad_1]

Sachin Tendulkar Board Room: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुंबई स्थित अपने हेडक्वार्टर्स में एक बोर्ड रूम को सचिन तेंदुलकर का नाम दे दिया है. इसका नाम ‘SRT 100’ रखा गया है, जो भारतीय क्रिकेट के प्रति तेंदुलकर के अतुलनीय योगदान का प्रतीक है. इस रूम का उद्घाटन स्वयं सचिन तेंदुलकर ने किया है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने इस कमरे का उद्घाटन करते समय BCCI चेयरमैन रोजर बिन्नी, सचिव देवजीत सैकिया और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत अन्य अधिकारियों का धन्यवाद किया.

#

1983 वर्ल्ड कप से सचिन तेंदुलकर का कनेक्शन

सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान बताया कि भारत की 1983 वर्ल्ड कप जीत से उन्हें क्रिकेटर बनने की प्रेरणा मिली थी. तेंदुलकर ने यह भी खुलासा किया कि वो पहली बार 1983 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को साक्षात देख रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने बताया कि एक पूरा कमरा उनके नाम पर होना वाकई में दिल छू लेने वाली बात है.

सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 को भी याद किया, जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला कदम रखा था. उन्होंने कहा, “क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के सामने एक छोटा सा कमरा हुआ करता था. मुझे आज भी याद है, जो उन दिनों BCCI का ऑफिस हुआ करता था, उसी साल मैं पाकिस्तान दौरे पर गया था. वहां से चलकर आज इस मुकाम तक पहुंचना, वाकई में गौरव का विषय है.”


क्या है ‘SRT 100’ का मतलब?

BCCI हेडक्वार्टर्स में जिस कमरे को सचिन तेंदुलकर का नाम दिया गया है, उसे ‘SRT 100’ से पहचाना जाएगा. दरअसल इसमें ‘SRT’ का मतलब सचिन रमेश तेंदुलकर है, जो उनका पूरा नाम है. वहीं ‘100’ की संख्या सचिन तेंदुलकर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों को दर्शा रही है. उन्होंने टेस्ट में 51 और ODI करियर में 49 सेंचुरी लगाई थी.

#

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले देखें कैसी है पॉइंट्स टेबल, किन टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद



[ad_2]
BCCI ने दिया सचिन तेंदुलकर को अनोखा सम्मान, ‘मास्टर ब्लास्टर’ जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे

‘Thug Life’ trailer: Kamal Haasan battles Silambarasan TR in Mani Ratnam’s action-packed gangster saga Latest Entertainment News

‘Thug Life’ trailer: Kamal Haasan battles Silambarasan TR in Mani Ratnam’s action-packed gangster saga Latest Entertainment News

Acer ने लॉन्च किया 27 घंटे चलने वाला Laptop, इसके AI फीचर्स देंगे एक नया एक्सपीरियंस Today Tech News

Acer ने लॉन्च किया 27 घंटे चलने वाला Laptop, इसके AI फीचर्स देंगे एक नया एक्सपीरियंस Today Tech News