in

BCCI ने आखिरकार उठाया बड़ा कदम, प्लेयर्स को लेकर जारी किए 10 सख्त नए नियम – India TV Hindi Today Sports News

BCCI ने आखिरकार उठाया बड़ा कदम, प्लेयर्स को लेकर जारी किए 10 सख्त नए नियम – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम: बीसीसीआई ने प्लेयर्स को लेकर जारी किए 10 नए नियम।

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद से लगातार कई प्लेयर्स के फॉर्म और उनकी अनुशासनहीनता को लेकर खबरें सामने आ रही थी। बीसीसीआई ने इस दौरे पर टीम के खराब प्रदर्शन का रिव्यू करने के बाद अब सख्त फैसला लेते हुए 10 नए नियम लागू किए हैं। इसमें जहां सभी प्लेयर्स के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य किया गया है तो वहीं कोई भी खिलाड़ी विदेशी दौरों पर अपने निजी स्टाफ को साथ नहीं लेकर जा सकेगा। बीसीसीआई ने इन नए नियमों को लेकर ये भी साफ कर दिया है कि यदि कोई खिलाड़ी इन निर्देशों का पालन नहीं करेगा तो उसे अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इसमें उनके सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की फीस में कटौती से लेकर आईपीएल में खेलने पर बैन भी शामिल है।

बीसीसीआई ने लागू किए प्लेयर्स को लेकर ये 10 नए नियम (भारतीय पुरुष टीम)

पत्नी या परिवार के लिए अब विदेशी दौरों पर सिर्फ 2 हफ्ते रुकने की मिलेगी छूट

भारतीय टीम के विदेशी दौरों पर प्लेयर्स के परिवार या पत्नी को टीम के साथ सिर्फ 2 हफ्ते ही रुकने की मंजूरी मिलेगी। इसके अलावा निजी स्टाफ को भी साथ लेकर जाने की छूट नहीं मिलेगी। ये नियम प्लेयर्स के साथ कोच और सपोर्ट स्टाफ में शामिल सभी लोगों पर लागू होगा। इसके अलावा किसी भी प्लेयर को दौरों को दौरान अपने परिवार के साथ अलग से यात्रा करने की छूट नहीं मिलेगी। वह अभ्यास सत्र के साथ मैच के दिन भी टीम के साथ होटल से स्टेडियम जाएंगे। यदि किसी खिलाड़ी को इससे छूट चाहिए तो उसे चयन समिति के अध्यक्ष और मुख्य कोच से मंजूरी लेनी होगी।

घरेलू मैचों में सभी प्लेयर्स के लिए खेलना अनिवार्य

बीसीसीआई के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय टीम में चयन और केंद्रीय अनुबंध में बने रहने के लिए खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैचों में भाग लेना अनिवार्य होगा। इससे सभी खिलाड़ी अपनी मैच फिटनेस बनाए रखें और अपने खेल को भी मजबूत कर सकेंगे। इसके अलावा युवा खिलाड़ियों को भी उनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। इस नियम से छूट सिर्फ कुछ विशेष कारणों में मिलेगी, जिसके लिए मुख्य कोच और चयन समिति के अध्यक्ष से मंजूरी लेनी होगी।

प्रैक्टिस सेशन में सभी खिलाड़ियों को रहना होगा

प्रैक्टिस सेशन में अब सभी खिलाड़ियों को निर्धारित अभ्यास सत्र की पूरी समयसीमा तक के लिए रुकना होगा। इस नियम के तहत अब कोई भी खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस पूरी होने के बाद मैदान छोड़कर बाहर नहीं जा सकता।

अतिरिक्त सामान ले जाने की नहीं मिलेगी छूट

विदेशी दौरों और देश में होने वाली सीरीज में अब सभी खिलाड़ियों को अतिरिक्त सामान लेकर जाने की छूट नहीं मिलेगी जिसमें उन्हें बीसीसीआई की तरफ से निर्धारित सीमा का पालन करना होगा। यदि कोई खिलाड़ी अतिरिक्त सामान लेकर जाता है तो उसे अपना खर्चा खुद उठाना पड़ेगा।

निजी स्टाफ को लेकर जाने पर लगा प्रतिबंध

टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स को लेकर ये खबरें सामने आई थी कि वह अपना निजी स्टाफ साथ लेकर चलते हैं, इसपर भी अब बीसीसीआई ने पूरी तरह से रोक लगा दी है, जिसमें उन्होंने निजी मैनेजर, शेफ, सहायक और निजी सुरक्षाकर्मियों को लेकर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कुछ भी भेजने से पहले प्लेयर्स को टीम मैनेजमेंट को सूचना देनी होगी

प्लेयर्स को अब बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अलग से बैग भेजना या फिर किसी तरह के उपकरणों और व्यक्तिगत वस्तुओं को भेजने से पहले इसके बारे में टीम मैनेजमेंट को बताना होगा।  अलग-अलग व्यवस्थाओं के कारण होने वाली कोई भी अतिरिक्त लागत खिलाड़ी की जिम्मेदारी होगी।

सीरीज के दौरान प्लेयर्स नहीं कर सकेंगे विज्ञापन की शूटिंग

अब किसी भी सीरीज के बीच भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी विज्ञापन की शूटिंग नहीं कर सकेगा। इसको लेकर भी बीसीसीआई ने अपने नए नियम के साथ साफ कर दिया है। इस नियम के पीछे प्लेयर्स का ध्यान सिर्फ उस सीरीज या दौरे पर रहे इस वजह से लागू किया गया है।

परिवार के साथ ट्रैवल प्लान पॉलिसी

प्लेयर्स के लिए परिवार के साथ ट्रैवल प्लान पॉलिसी को लागू किया गया है, जिसमें प्लेयर्स के और टीम प्रतिबद्धताओं के बीच संतुलन सुनिश्चित करना है।

बीसीसीआई के आधिकारिक इवेंट में शामिल होना अनिवार्य

अब सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई के आधिकारिक शूट और इवेंट्स में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा। हितधारकों के प्रति बीसीसीआई की प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने और खेल को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देने के लिए ये भागीदारी आवश्यक है।

खिलाड़ियों को सीरीज खत्म होने पर ही घर लौटने की मिलेगी मंजूरी

अब कोई भी खिलाड़ी नए नियमों के तहत किसी मैच या सीरीज के खत्म होने पर जल्दी घर लौटने की मंजूरी नहीं मिलेगी, उन्हें दौरा पूरा खत्म होने के बाद लौटना होगा, भले ही मुकाबला तय समय से पहले ही क्यों ना खत्म हो जाए।

Latest Cricket News



[ad_2]
BCCI ने आखिरकार उठाया बड़ा कदम, प्लेयर्स को लेकर जारी किए 10 सख्त नए नियम – India TV Hindi

Israel strikes Gaza and accuses Hamas of backtracking on deal Today World News

Israel strikes Gaza and accuses Hamas of backtracking on deal Today World News

​Open era: On the Australian Open  Politics & News

​Open era: On the Australian Open Politics & News