in

BCCI का निर्देश नहीं मानेगा साउथ जोन: दलीप ट्रॉफी टीम में बदलाव नहीं किया, बोर्ड ने सिराज-राहुल जैसे इंटरनेशनल प्लेयर्स को खिलाने को कहा था Today Sports News

BCCI का निर्देश नहीं मानेगा साउथ जोन:  दलीप ट्रॉफी टीम में बदलाव नहीं किया, बोर्ड ने सिराज-राहुल जैसे इंटरनेशनल प्लेयर्स को खिलाने को कहा था Today Sports News

[ad_1]

मुंबई16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ जोन के सिलेक्टर्स BCCI के निर्देश के बावजूद अपनी दलीप ट्रॉफी टीम में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल क्रिकेटर्स को शामिल नहीं करेंगे। बोर्ड ने एक ईमेल के जरिए सभी स्टेट एसोसिएशन्स को निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने जोन की टीमों में केंद्रीय अनुबंधित भारतीय खिलाड़ियों को भी शामिल करें।

ये निर्देश तब जारी किए गए थे, जब साउथ जोन ने केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और साई सुदर्शन जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपनी दलीप ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं दी थी। दलीप ट्रॉफी का आयोजन 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने वाला है।

BCCI के क्रिकेट ऑपरेशंस विभाग के जनरल मैनेजर अभय कुरुविला ने लिखा था-

QuoteImage

दलीप ट्रॉफी के रुतबे को बनाए रखने के लिए सभी उपलब्ध भारतीय खिलाड़ियों को जोनल टीमों में चुना जाना जरूरी है। ऐसे में सभी जोन के संयोजकों से अनुरोध है कि वे यह तय करें कि सभी उपलब्ध भारतीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के लिए चुने जाएं।

QuoteImage

साउथ जोन ने 26 दिन पहले 27 जुलाई को सबसे पहले दलीप ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया था। उस टीम में देवदत्त पड्‌डीकल इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे, जो टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं। BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल तिलक वर्मा को इस जोनल टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि, जब साउथ जोन की टीम जारी हुई थी, तब BCCI के निर्देश नहीं आए थे।

साउथ जोन ने 2024 में टाइटल जीता था, अब टीम सीधे सेमीफाइनल खेलेगा

साउथ जोन की टीम ने 2023 में दलीप ट्रॉफी का खिताब जीता था। उसने वेस्ट जोन को 75 रन से हराया था। इस कारण साउथ जोन की टीम मौजूदा सीजन में सीधे सेमीफाइनल मैच खेलेगी। यह मैच 4 से 7 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इसी दौरान वेस्ट जोन दूसरे सेमीफाइनल में हिस्सा लेगी।

टूर्नामेंट का पिछला सीजन अगला फॉर्मेट में खेला गया था। इसके लिए चार टीमें बनाई गई थीं। इंडिया ए ने इंडिया सी को 132 रन से हराते हुए दलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब जीता था।

इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब जीता था। इंडिया सी को 132 रन से हराया था।

इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब जीता था। इंडिया सी को 132 रन से हराया था।

साउथ जोन की टीम

कप्तान- तिलक वर्मा, उप-कप्तान और विकेटकीपर- मोहम्मद अजहरुद्दीन, तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैशाख, एमडी निदीश, रिकी भुई, बेसिल एनपी, गुरजपनीत सिंह और स्नेहल कौठनकर। स्टैंड बाय खिलाड़ी- मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्धार्थ और शेख राशिद।

जोनल फॉर्मेट में लौटी दलीप ट्रॉफी

इस साल दलीप ट्रॉफी फिर से जोन आधारित फॉर्मेट में खेली जाएगी। पिछली बार इसे चार टीमों (ए, बी, सी, डी) के बीच खेला गया था। इसके बाद इसे फिर से पुराने फॉर्मेट में कराने का फैसला लिया गया है। इस बार फिर दलीप ट्रॉफी के साथ भारत के डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत हो रही है।

—————————–

दलीप ट्रॉफी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

भारतीय कप्तान गिल का दलीप ट्रॉफी में खेलना मुश्किल

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 28 सिंतबर से बेंगलुरु में शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। गिल बीमार हैं। गिल को नॉर्थ जोन का कप्तान बनाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में उनका ब्लड टेस्ट हुआ था। इसके बाद फिजियो और मेडिकल टीम ने उनकी रिपोर्ट BCCI को भेजकर सलाह दी है कि वे दलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
BCCI का निर्देश नहीं मानेगा साउथ जोन: दलीप ट्रॉफी टीम में बदलाव नहीं किया, बोर्ड ने सिराज-राहुल जैसे इंटरनेशनल प्लेयर्स को खिलाने को कहा था

चीन के लिए बढ़ा भारत का एक्सपोर्ट, अप्रैल से जुलाई के बीच भेजे गए 50,112 करोड़ रुपये के सामान Business News & Hub

चीन के लिए बढ़ा भारत का एक्सपोर्ट, अप्रैल से जुलाई के बीच भेजे गए 50,112 करोड़ रुपये के सामान Business News & Hub

जाखड़ का मुख्यमंत्री पर पलट वार:  बोले- सीएम नहीं, केजरीवाल-सिसोदिया के आदेश हुए; पुलिस ने डाटा चोरी कहा, तो सभी मंत्री वही कहने लगे – Mohali News Chandigarh News Updates

जाखड़ का मुख्यमंत्री पर पलट वार: बोले- सीएम नहीं, केजरीवाल-सिसोदिया के आदेश हुए; पुलिस ने डाटा चोरी कहा, तो सभी मंत्री वही कहने लगे – Mohali News Chandigarh News Updates