[ad_1]
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दलीप ट्रॉफी जैसे प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट में सेंट्रली-कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को शामिल करने का सख्त निर्देश जारी किया है। यह कदम तब उठाया गया जब साउथ जोन ने केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और साई सुदर्शन जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपनी दलीप ट्रॉफी टीम में नहीं चुना। यह टूर्नामेंट 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने वाला है। BCCI की ओर से भेजा गया पत्र पिछले हफ्ते, BCCI के जनरल मैनेजर (क्रिकेट ऑपरेशंस) अभय कुरुविला ने सभी राज्य क्रिकेट संघों को एक ईमेल भेजा। इसमें उन्होंने दलीप ट्रॉफी को सम्मान देने और इसकी प्रतिस्पर्धा को उच्च स्तर पर बनाए रखने की बात कही। कुरुविला ने लिखा, दलीप ट्रॉफी के रुतबे को बनाए रखने के लिए, सभी उपलब्ध भारतीय खिलाड़ियों को उनकी जोनल टीमों में चुना जाना जरूरी है। जोनल संयोजकों से अनुरोध है कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी उपलब्ध भारतीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के लिए चुने जाएं।’
पिछले साल BCCI ने सभी इंटरनेशनल प्लेयर्स को घरेलू टूर्नामेंट खेलने के दिए थे निर्देश पिछले साल BCCI ने यह नियम बनाया था कि सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना अनिवार्य है। यह फैसला तब लिया गया जब कुछ खिलाड़ियों ने IPL को प्राथमिकता दी थी। इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे के बाद भी BCCI ने इस नियम को दोहराया था।
हालांकि, कई राज्य संघों का मानना है कि बड़े खिलाड़ियों को दलीप या देवघर ट्रॉफी की बजाय इंडिया-ए या बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के लिए खेलना चाहिए। उनका तर्क है कि रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलता, क्योंकि बड़े खिलाड़ी सीधे जोनल टीमों में शामिल हो जाते हैं। इससे रणजी खिलाड़ियों का हौसला टूटता है।

प्रसिद्ध कृष्णा ने हाल ही में संपन्न इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में 14 विकेट लिए हैं।
साउथ जोन का फैसला और असमंजस साउथ जोन ने 27 जुलाई को सबसे पहले अपनी दलीप ट्रॉफी टीम की घोषणा की थी, जिसमें तिलक वर्मा को कप्तान बनाया गया। उस समय BCCI का यह निर्देश नहीं आया था। अब यह साफ नहीं है कि कुरुविला के ईमेल के बाद साउथ जोन अपनी टीम में बदलाव करेगा या नहीं।

साउथ जोन ने तिलक वर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त किया।
कौन-कौन खेलेगा दलीप ट्रॉफी इस बार दलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल (टेस्ट कप्तान), यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े खिलाड़ी अपनी-अपनी जोनल टीमों के लिए खेलते नजर आएंगे।
BCCI के नियम क्या कहते हैं? कुरुविला ने अपने ईमेल में यह भी स्पष्ट किया कि सभी कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने लिखा, ‘सभी खिलाड़ी, चाहे कॉन्ट्रैक्टेड हों या नहीं, जो भारतीय टीम के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं, उन्हें बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होगा। अगर कोई खिलाड़ी उपलब्ध होने के बावजूद घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेता, तो उसे चयन के लिए नहीं माना जाएगा, जब तक कि राष्ट्रीय कोच और चयन समिति के अध्यक्ष से अनुमति न मिले। छुट्टी केवल वैध और ठोस कारणों के आधार पर दी जाएगी।’
_____________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
टीम इंडिया की स्पॉन्सर ड्रीम-11 रियल मनी कारोबार समेट रही:दावा- बिना स्पॉन्सर के एशिया कप खेलेगी भारतीय टीम, गेमिंग बिल राज्यसभा से भी पास

भारत की सबसे बड़ी फैंटेसी गेमिंग कंपनी ड्रीम11 अपने रियल मनी गेमिंग (RMG) कारोबार बंद करने जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। यह फैसला भारत सरकार द्वारा हाल ही में पास किए गए ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के बाद लिया गया है। इस बिल के तहत ऑनलाइन रियल मनी गेम्स पर पूरी तरह से पाबंदी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ड्रीम11 की पेरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने यह जानकारी अपने कर्मचारियों को 20 अगस्त को एक इंटरनल टाउनहॉल मीटिंग में दी। पूरी खबर
[ad_2]
BCCI का निर्देश-दलीप ट्रॉफी में इंटरनेशनल खिलाड़ियों को शामिल करें: स्टेट एसोसिएशन को लिखा पत्र: साउथ जोन की टीम में सिराज-राहुल का भी नाम नहीं