in

BCCI ने कहा-अफ्रीकी प्लेयर्स को 26 मई तक रिलीज करें: 7 फ्रेंचाइजी के 8 खिलाड़ी WTC फाइनल के लिए चुने गए, रबाडा-एनगिडी जैसे नाम Today Sports News

BCCI ने कहा-अफ्रीकी प्लेयर्स को 26 मई तक रिलीज करें:  7 फ्रेंचाइजी के 8 खिलाड़ी WTC फाइनल के लिए चुने गए, रबाडा-एनगिडी जैसे नाम Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Kagiso Rabada| Ipl 2025 South Africa Players Return Latest Update; Lungi Ngidi | Marco Jansen

नई दिल्ली1 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

BCCI ने IPL फ्रेंचाइजी से कहा है कि वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में खेलने वाले साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स को 26 मई तक रिलीज कर दें। बोर्ड ने कहा- ‘साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को सोमवार 26 मई तक स्वदेश लौटना ही होगा। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट के दौरान उपलब्ध रहेंगे।’

एक दिन पहले भारतीय बोर्ड ने खिलाड़ियों की उपलब्धता पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका सहित कई विदेशी बोर्ड से बातचीत की थी। लेकिन, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने WTC फाइनल का हवाला देकर इनकार कर दिया। अफ्रीकी टीम को 11 जून से लॉर्ड्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है।

BCCI ने फ्रेंचाइजी को बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी IPL के बचे मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इन मैचों को पिछले हफ्ते भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के कारण निलंबित कर दिया गया था। सीजफायर के ऐलान के बाद IPL के बचे मैच 17 मई से शुरू हो रहे हैं। इस सीजन का फाइनल मैच तीन जून को होगा, जिसे 25 मई को आयोजित होना था।

मुंबई इंडियंस में सबसे ज्यादा 2 अफ्रीकी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के 20 खिलाड़ी भारतीय लीग में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें से 8 खिलाड़ियों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में चुना गया है। इनमें मुंबई इंडियंस के कॉर्बिन बॉश और रायान रिकल्टन शामिल हैं। इसके अलावा, दिल्ली कैपिटल्स के ट्रिस्टन स्टब्स, सनराइजर्स हैदराबाद के वियान मुल्डर, गुजरात टाइटंस के कैगिसो रबाडा, पंजाब किंग्स के मार्को यानसेन​​​​​​, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लुंगी एनगिडी और लखनऊ सुपर जायंट्स के ऐडन मारक्रम शामिल हैं। आगे ग्राफिक्स में IPL खेल रहे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी…

किस टीम में क्या प्रभाव पड़ेगा? प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद ने वियान मुल्डर को जल्दी ‘रिलीज’ कर दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस कम हैं। ऐसे में टीम ऐडन मारक्रम को लीग राउंड के बाद रिलीज कर सकती है।

प्लेऑफ की रेस में बनीं पंजाब, मुंबई, दिल्ली, गुजरात और बेंगलुरु की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पंजाब की ओर से यानसन ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। ओपनर रायान रिकलटन और कॉर्बिन बॉश ने मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। स्टब्स दिल्ली और रबाडा गुजरात के अहम सदस्य हैं।

11 जून को खेला जाना है WTC फाइनल WTC फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीकी टीम 30 मई WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना होगी। जबकि प्ले-ऑफ 29 मई से शुरू होंगे।

———————————————————

IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

न्यूजीलैंड के पेसर काइल जैमिसन पंजाब किंग्स का हिस्सा बने

पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस ने IPL का दूसरा फेज शुरू होने से पहले रिप्लेसमेंट प्लेयर की अनाउंसमेंट कर दी। न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन, विलियम ओ’रूर्क और श्रीलंका के कुसल मेंडिस टूर्नामेंट के बाकी मैच खेलते नजर आएंगे। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस से खेल सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
BCCI ने कहा-अफ्रीकी प्लेयर्स को 26 मई तक रिलीज करें: 7 फ्रेंचाइजी के 8 खिलाड़ी WTC फाइनल के लिए चुने गए, रबाडा-एनगिडी जैसे नाम

Harvard University ploughs 0m into research after U.S. govt cuts Today World News

Harvard University ploughs $250m into research after U.S. govt cuts Today World News

मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी की लगी लॉटरी Today Sports News

मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी की लगी लॉटरी Today Sports News