in

BBD Sale Last Day Offer: iPhone 13 256GB और 512GB पर आई तगड़ी डील, झूम उठे बॉयर्स – India TV Hindi Today Tech News

BBD Sale Last Day Offer: iPhone 13 256GB और 512GB पर आई तगड़ी डील, झूम उठे बॉयर्स – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
बीबीडी सेल के लास्ट डे में आईफोन 13 के दाम में आई बड़ी गिरावट।

Flipkart BBD Sale 2024 का आज आखिरी दिन है। ऐसे में अगर आप अपने लिए या फिर घर के किसी मेंबर के लिए नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास डिस्काउंट पाने के कुछ ही घंटे बचे हुए हैं। फ्लिपकार्ट BBD Sale के आखिरी दिन ऐपल आईफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आ गया है। फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को लास्ट डे सेल ऑफर में iPhone 13 के 256GB और 512GB भारी भरकम छूट दे रहा है। 

अगर आप अधिक प्राइस होने की वजह से iPhone 14, iPhone 15 को नहीं खरीद सकते तो आप iPhone 13 की तरफ जा सकते हैं। भले ही iPhone 13 कुछ साल पुराना हो लेकिन आज भी इसके फीचर्स एंड्रॉयड स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देते हैं। फेस्टिव सीजन सेल ऑफर में iPhone 13 अफोर्डेबल प्राइस में लिस्ट कर दिया गया है। 

BBD Sale Last Day Offer: iphone 13 256GB डिस्काउंट

iPhone 13 के 256GB वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से करीब 3 लाख लोगों ने खरीदारी की है। इस वेरिएंट पर इस समय भारी भरकम छूट दी जा रही है। फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 का यह मॉडल 59,900 रुपये पर लिस्टेड है। BBD Sale के मौके पर कंपनी ने इस पर 18 प्रतिशत तक दाम घटा दिए हैं। डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 48,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर्स में आप एक्स्ट्रा पैसे भी बचत कर सकते हैं। अगर आपके पास पुराना फोन है तो आप उसे 47 हजार रुपये तक में एक्सचेंज करा सकते हैं। 

BBD Sale Last Day Offer: iphone 13 512GB डिस्काउंट

अगर आपको अधिक स्टोरेज की जररूत है तो आप 512GB वाले मॉडल की तरफ जा सकते हैं। इस वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है लेकिन सेल के आखिरी दिन फ्लिपकार्ट इस पर 34% की धमाकेदार छूट दे रहा है। डिस्काउंट के साथ आप iPhone 13 512GB वाले मॉडल को आप सिर्फ 51,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें भी आपको एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसमें आपक 48,550 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी। 

iPhone 13 के फीचर्स

  1. iPhone 13 में आपको 6.1 इंच की  XDR OLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको 1200 निट्स तक की ब्राइटनेस मिल जाती है। 
  2. डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें Ceramic Shield glass दिया गया है।
  3. ऐपल ने इस स्मार्टफोन में Apple A15 बायोनिक चिपसेट दिया है। 
  4. इसमें आपको 4GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी है। 
  5. फोटोग्राफी के लिए रियर में इस पर 12+12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
  6. इसमें आपको सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  7. इसमें आपको 3240mAh की बैटरी मिलती है जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- Jio का सबसे धांसू प्लान, 84 दिन की लंबी वैलिडिटी के साथ OTT खर्च की टेंशन हुई खत्म



[ad_2]
BBD Sale Last Day Offer: iPhone 13 256GB और 512GB पर आई तगड़ी डील, झूम उठे बॉयर्स – India TV Hindi

जब नेतन्याहू ने कहा-इजरायल फ्रांस या उसके समर्थन के बिना भी जीत जाएगा युद्ध – India TV Hindi Today World News

जब नेतन्याहू ने कहा-इजरायल फ्रांस या उसके समर्थन के बिना भी जीत जाएगा युद्ध – India TV Hindi Today World News

Amid ongoing protests by ex-Pakistan PM Imran Khan’s party, mobile  services remain suspended in Rawalpindi, Islamabad for third day  Today World News

Amid ongoing protests by ex-Pakistan PM Imran Khan’s party, mobile services remain suspended in Rawalpindi, Islamabad for third day Today World News