[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss 19: इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाते दिखेंगे. वो फरहाना भट्ट के साथ ही इस बार अपने चहीते अमाल मलिक को घर में झगड़े के दौरान हद पार करने के लिए खूब लताड़ते हुए नजर आएंगे.
नई दिल्ली. सलमान खान हर वीकेंड का वार में पूरे हफ्ते घर में बदतमीजी करने वाले या एक दूसरे से गलत व्यवहार करने वालों की क्लास लगाते हैं. इस हफ्ते वीकेंड का वार के प्रोमो में देखा जा सकता है कि भाईजान एक दो नहीं बल्कि कई सारे कंटेस्टेंट्स से खफा हैं. वो किसी एक दो की बल्कि इस हफ्ते कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले हैं. सलमान खान के निशाने पर आने वालों में सबसे पहले फरहाना भट्ट और अमाल मलिक हैं. इस सीजन की शुरुआत से अमाल मलिक को सलमान खान का फेवरेट कहा जा रहा है, लेकिन इस हफ्ते के वीकेंड का वार के प्रोमो में भाईजान अपने चहीते अमाल को भी सबक सिखाते नजर आएंगे.
सलमान ने फरहाना की लगाई क्लास
सलमान फिर फरहाना भट्ट की भी जमकर क्लास लेते दिखेंगे. वो चिट्ठी वाले टास्क में फरहाना के एक्शन के लिए उनकी तारीफ करेंगे, वहीं नीलम को ‘भोजपुरी स्टाफ’ कहने पर उनकी जमकर फटकार भी लगाएंगे. वहीं इन सबके बीच में अमाल मलिक ने फरहाना के सामने से उनका खाना फेंककर सारी हदें पार कर दी थी जिसकी वजह से वो भाईजान के निशाने पर आ गए. सलमान ने अमाल को खूब फटकार करते हुए कहा कि ये कोई तरीका नहीं है कि वो किसी के सामने से खाना फेंक दे और किसी पर गुस्सा और वायलेंस दिखाते हुए प्लेट तोड़ दें. ये उनका घर नहीं है.
Bigg Boss ke ghar mein hua ek bada hungama, jab aamne saamne aaye Amaal aur Farhana. 😨
[ad_2]
BB19: अमाल मलिक ने गुस्से में फेंकी फरहाना की थाली, तो भड़के सलमान खान, वीकेंड का वार में हर एक की लगाएंगे क्लास


