in

BB19: अमाल मलिक ने गुस्से में फेंकी फरहाना की थाली, तो भड़के सलमान खान, वीकेंड का वार में हर एक की लगाएंगे क्लास Latest Entertainment News

BB19: अमाल मलिक ने गुस्से में फेंकी फरहाना की थाली, तो भड़के सलमान खान, वीकेंड का वार में हर एक की लगाएंगे क्लास Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 19: इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाते दिखेंगे. वो फरहाना भट्ट के साथ ही इस बार अपने चहीते अमाल मलिक को घर में झगड़े के दौरान हद पार करने के लिए खूब लताड़ते हुए नजर आएंगे.

ख़बरें फटाफट

इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी दिलचस्प होने वाला है.

नई दिल्ली.  सलमान खान हर वीकेंड का वार में पूरे हफ्ते घर में बदतमीजी करने वाले या एक दूसरे से गलत व्यवहार करने वालों की क्लास लगाते हैं. इस हफ्ते वीकेंड का वार के प्रोमो में देखा जा सकता है कि भाईजान एक दो नहीं बल्कि कई सारे कंटेस्टेंट्स से खफा हैं. वो किसी एक दो की बल्कि इस हफ्ते कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले हैं. सलमान खान के निशाने पर आने वालों में सबसे पहले फरहाना भट्ट और अमाल मलिक हैं. इस सीजन की शुरुआत से अमाल मलिक को सलमान खान का फेवरेट कहा जा रहा है, लेकिन इस हफ्ते के वीकेंड का वार के प्रोमो में भाईजान अपने चहीते अमाल को भी सबक सिखाते नजर आएंगे.

इस हफ्ते घरवाले आपसी लड़ाई में सभी हदें भी पार करते दिखेंगे इस वजह से भाईजान का पारा चढ़ जाएगा.वो लोगों से कहते हैं कि उन्हें अपनी लड़ाई और अपनी बहस में एक-दूसरे के घरवालों को घसीटने का कोई हक नहीं है. एक्टर घरवालों से कहेंगे कि आप लोग अपनी लड़ाई में परिवार को, स्टेट को और इंडस्ट्री को लेकर आते हैं जो बिलकुल गलत है.

सलमान ने फरहाना की लगाई क्लास

सलमान फिर फरहाना भट्ट की भी जमकर क्लास लेते दिखेंगे. वो चिट्ठी वाले टास्क में फरहाना के एक्शन के लिए उनकी तारीफ करेंगे, वहीं नीलम को ‘भोजपुरी स्टाफ’ कहने पर उनकी जमकर फटकार भी लगाएंगे. वहीं इन सबके बीच में अमाल मलिक ने फरहाना के सामने से उनका खाना फेंककर सारी हदें पार कर दी थी जिसकी वजह से वो भाईजान के निशाने पर आ गए. सलमान ने अमाल को खूब फटकार करते हुए कहा कि ये कोई तरीका नहीं है कि वो किसी के सामने से खाना फेंक दे और किसी पर गुस्सा और वायलेंस दिखाते हुए प्लेट तोड़ दें. ये उनका घर नहीं है.

[ad_2]
BB19: अमाल मलिक ने गुस्से में फेंकी फरहाना की थाली, तो भड़के सलमान खान, वीकेंड का वार में हर एक की लगाएंगे क्लास

फोन की भी होती है Expiry Date? जानिए क्या है कैलकुलेट करने का तरीका Today Tech News

फोन की भी होती है Expiry Date? जानिए क्या है कैलकुलेट करने का तरीका Today Tech News

AI की रेस में ऐप्पल को एक और झटका, जिसको बनाया प्रोजेक्ट का लीडर, वही कंपनी छोड़ गया Today Tech News

AI की रेस में ऐप्पल को एक और झटका, जिसको बनाया प्रोजेक्ट का लीडर, वही कंपनी छोड़ गया Today Tech News